पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अग्निकांड की जांच रिपोर्ट राज्य सरकार ने बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की है. संभागायुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी व पुलिस की जांच रिपोर्ट अलग-अलग सील बंद लिफाफों में कोर्ट के पेश की गई है. जिसे हाईकोर्ट ने अपने रिकार्ड में ले लिया है. मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी.
जबलपुर स्थित चंडालभाट दमोहनाका में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. निजी अस्पताल में फायर सेफ्टी सिस्टम व अन्य नियमों का पालन न होने पर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. पिछली सुनवाई में एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ व जस्टिस विशाल मिश्रा की युगल पीठ ने सरकारी जांच के रवैए पर नाराजगी जताते हुए सीबीआई या फिर अन्य जांच एजेंसी को जांच सौंपने की चेतावनी दी थी. आज हाईकोर्ट में अग्रिकांड की जांच रिपोर्ट सील बंद लिफाफों में पेश की गई है. मामले की अगली सुनवाई हाईकोर्ट में एक सप्ताह बाद होगी. न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटि अस्पताल अग्रिकांड मामले में आरोपी डाक्टर निशिथ गुप्ता व सुरेश पटेल अभी भी फरार है. जिनपर पुलिस ने दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. वहीं मामले में दो डाक्टर व दो मैनेजरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-न्यू लाइफ हास्पिटल अग्निकांड: मेन गेट पर जनरेटर से हुआ शार्ट सर्किट, बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं
Leave a Reply