मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में चौथे कारोबारी दिन, यानी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 58,766 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 216 अंक की गिरावट के साथ 17,542 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट रही. वहीं 7 शेयरों में तेजी दिखी.
कोटक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स
टाटा कंज्यूमर, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एसबीआईएन, निफ्टी-50 के टॉप गेनर्स रहे. वहीं हिंडाल्को, रिलायंस, ओएनजीसी, टीसीएस और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे.
एनएसई के 7 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से सिर्फ 4 में तेजी रही. सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेक्टर में 1.33 प्रतिशत की दिखी. इसके बाद ऑटो, पीएसयू बैंक और मीडिया में मामूली बढ़त रही. वहीं बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और मेटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.
शेयर बाजार में आज गिरावट क्यों?
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 अंक गिरा था, वहीं निफ्टी 17,500 के स्तर पर खुला था. अमेरिकी शेर बाजार में लगातार चार दिन की गिरावट के कारण भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा फेड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंकाओं से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट आई. घरेलू बाजारों में भी इसका असर देखने को मिला.
मंगलवार को दिखी थी जोरदार तेजी
बुधवार को बाजार गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद था. इससे पहले दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार को साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1,560 अंक बढ़कर 59,530 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 430 अंक की बढ़त के साथ 17,750 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल: सेंसेक्स में 1564 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी 17750 के पार
धड़ाम हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स में 861 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा
शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स में 450 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी उछाल
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 310 अंक टूटा सेंसेक्स
बिकवाली के चलते शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की गिरावट
Leave a Reply