कोटा.हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड मुकेश गालव ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (केंद्रीय) के द्वारा 1 अगस्त 2022 को तीन आदेश जारी किये हैं, जिसके अनुसार 1 अपै्रल 2021, 1 अक्टूबर 2021 तथा 1 अप्रेल 2022 को जारी महंगाई भत्ते के आदेश को संशोधित किया गया हैं और नए आदेश के अनुसार संशोधित महंगाई भत्ते को एरियर सहित देने का आदेश दिया गया हैं.
यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय) कोटा तथा एएसआई इंडस्ट्री के प्रबंधकों को पत्र लिखकर एएसआई इंडस्ट्री रामगंजमंडी जिला कोटा में कार्यरत खदान श्रमिकों के लिये संशोधित दर से महंगाई भत्ते का भुगतान एरियर सहित दिलवाने की मांग की है. जिससे खदान में कार्य करने वाले खदान श्रमिकों को महंगाई भत्ता बढ़ी हुई दर से मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नदी में उफान से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, इंदौर-कोटा मार्ग बंद, 9 ट्रेनों का मार्ग बदला
कोटा मंडल में डबलूसीआरएमएस को लगा झटका, लोकेश्वर मुद्गल ने थामा यूनियन का हाथ
Leave a Reply