एमपी के सागर में गार्ड की हत्याएं करने वाला सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार

एमपी के सागर में गार्ड की हत्याएं करने वाला सीरियल किलर भोपाल से गिरफ्तार

प्रेषित समय :11:31:06 AM / Fri, Sep 2nd, 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर के सीरियल किलर को पुलिस ने भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने भोपाल में भी गुरुवार की रात एक चौकीदार की हत्या कर दी. वह मर्डर करने के बाद मृतक का मोबाइल अपने साथ ले गया. पुलिस फिलहाल आरोपी को सागर ला रही है. आरोपी गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक शहर में घूमता रहा. इस हमलावर पर अभी तक 4 हत्याएं करने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि सीरियल किलर को सागर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन देखकर भोपाल के लालघाटी इलाके से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि भोपाल की खजूरी पुलिस को सुबह 7 बजे पता चला कि आरोपी ने गुरुवार रात फिर चौकीदार की हत्या की. उसने गुरुवार-शुक्रवार रात करीब सवा एक बजे ये मर्डर किया. मर्डर के बाद खजूरी इलाके से वह पैदल लालघाटी पहुंचा. उसे सागर पुलिस ने आज तड़के 5 बजे गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद भोपाल पुलिस की नाईट गश्त और मॉनिटरिंग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं.

आरोपी को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहित कठिन काम था. आरोपी ने अंधी हत्याएं कीं. आरोपी को पकडऩे के लिए सागर पुलिस को बहुत-बहुत बधाई. हत्यारा गार्ड की हत्या के बाद मोबाइल लेकर भागा था और मोबाइल से पकड़ा गया. गौरतलब है कि इस सीरियल किलर ने भोपाल में मार्बल के टुकड़े से सिर फोड़कर चौकीदार की हत्या कर दी. यह हत्याकांड सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. भोपाल पुलिस भी आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

गौरतलब है कि सागर में लगातार चौकीदारों की हत्याओं के बाद पुलिस ने पूरे शहर में रात के सीसीटीवी फुटेज देखे. इसमें आरोपी दिखाई दिया. वह सफेद शर्ट और हाफ पेंट में दिखा. इसके आधार पर पुलिस ने सीरियल किलर का स्केच भी जारी किया और उसकी गिरफ्तारी पर 30000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के सागर में सीरियल किलर ने की 4 चौकीदारों की हत्या, जो सोता दिखा उसे ही मारा, हर तरफ दहशत

एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद

एमपी गजब है: विनीता ने अनिता बनकर जीता चुनाव, हाईकोर्ट ने आयोग से पूछा- ऐसा कैसे हो गया

एमपी में अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर लगेगा ज्यादा जुर्माना, जल्द लागू होगी नई दरें

एमपी के इंदौर में कंपनी से निकाले गए सात कर्मचारियों ने एक साथ खाया जहर, हड़कम्प

Leave a Reply