मुंबई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुक्रवार के कारोबार में एनर्जी, पीएसई, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही जबकि एफएमसीजी और मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 58,803.33 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.02 फीसदी टूटकर 17,539.45 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप लूजर और गेनर शेयर्स
शुक्रवार के कारोबार में HDFC, ITC, Adani Ports, Larsen and Toubro और HDFC Bank टॉप गेनर रहे. वहीं BPCL, Shree Cements, Hero MotoCorp, Hindalco Industries और ONGC निफ्टी के टॉप लूजर रहे. .
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 770.48 अंक यानी 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,766.59 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 216.50 अंक यानी 1.22 फीसदी टूटकर 17,542.80 अंक पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट दिन भर उठा-पटक के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 54 अंक उछला, निफ्टी 17,604 पर बंद
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 257 अंक उछला, निफ्टी 17,577 पर बंद
भारतीय शेयर मार्केट में बुलिश विदेशी निवेशक, तीन सप्ताह में ही 44481 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17950 के पार बंद हुआ निफ्टी
दिन भर सपाट रहा शेयर मार्केट, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी थोड़ा उछला
Leave a Reply