एमपी के जबलपुर में पुलिस की हिरासत में युवक ने खाया जहर..!

एमपी के जबलपुर में पुलिस की हिरासत में युवक ने खाया जहर..!

प्रेषित समय :16:26:08 PM / Sat, Sep 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मझगवां थाना में उस वक्त हड़कम्प व अफरातफरी मच गई, जब देर रात एक युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर दिया. युवक की हालत को देखते हुए तत्काल सिहोरा अस्पताल ले गए. जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर किया गया. मेडिकल अस्पताल में युवक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया  है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिहोरा निवासी शाहरुख करीब एक सप्ताह पहले मझगवां की युवती को लेकर भाग गया था. इस मामले में युवती के पिता ने थाना पहुंचकर शिकायत की. जिसपर पुलिस द्वारा युवक व युवती की तलाश की जा रही थी. तलाश के दौरान खबर मिली कि युवक व युवती जबलपुर में है. जिसपर मझगवां पुलिस की टीम जबलपुर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाना ले आई. पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, वहीं युवक शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. बीती देर रात शाहरुख ने बाथरुम जाने का बहाना किया. जिसपर पुलिस कर्मी उसने बाथरुम ले गए, बाथरुम के अंदर शाहरुख ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. शाहरुख जब बाथरुम से बाहर नहीं आया तो पुलिस कर्मी ने झांककर देखा तो शाहरुख बेहोशी की हालत में पड़ा है. युवक की हालत को देख थाना में हड़कम्प मच गया, आनन-फानन सिहोरा अस्पताल लेकर आए. यहां पर डाक्टरों ने शाहरुख की हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया. मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने युवक को भरती कर इलाज शुरु कर दिया. युवक द्वारा पुलिस की हिरासत में जहर खाए जाने की खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल अस्पताल पहुंच गए थे. युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर चला प्रशासन का हथौड़ा, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 2.30 करोड़ की जमीन

जबलपुर एसपी ने क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचकर टीम को दी बधाई..!

जबलपुर में कलेक्टर से खिलौने, फल, टाफी पाकर खुश हुए बच्चे: आंगनबाड़ी केन्द्र से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ

जबलपुर के बरगी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, रोते हुए मां बोली नहीं मिले डॉक्टर..!

एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद

Leave a Reply