जबलपुर में ब्लेड से पूरे शरीर पर खरोंच मारकर फांसी पर झूला युवक, परिजनों को झगड़ा कर घर से भगाया

जबलपुर में ब्लेड से पूरे शरीर पर खरोंच मारकर फांसी पर झूला युवक, परिजनों को झगड़ा कर घर से भगाया

प्रेषित समय :18:01:26 PM / Sat, Sep 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम रामपुर गोसलपुर में बबलू केवट नामक युवक ने परिजनों से झगड़ा कर घर से भगा दिया. इसके बाद ब्लेड से पूरे शरीर पर खरोंच मारकर फांसी पर झूल गया. आज सुबह 5 बजे के लगभग परिजन पहुंचे तो देखा कि बबलू केवट फांसी के फंदे पर झूल रहा है. शरीर पर ब्लेड से खरोंचने के निशान रहे. परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी बबलू केवट की शादी करीब एक वर्ष पहले लक्ष्मीबाई केवट के साथ हुई थी. शराब पीने का आदी बबलू केवट कोई काम नहीं करता रहा. जब भी वह शराब पीता तो ब्लेड से अपने शरीर पर खरोंच मारकर परिजनों से लड़ाई झगड़ा करता रहा. बीती रात 12 बजे के लगभग भी बबलू शराब पीकर आया और अपने बड़े भाई धर्मेन्द्र, मां पूना बाई व  पत्नी लक्ष्मी के साथ झगड़ा करने लगा. बबलू द्वारा झगड़ा किए जाने के डर से तीनों घर के पीछे बनी खदान के पास चले गए. वही से बैठे घर की तरफ देखते रहे. देर रात बबलू ने शराब के नशे में ब्लेड निकालकर पूरे शरीर को खरोंच डाला, इसके बाद पंखा पर फंदा डालकर फांसी लगा ली. आज सुबह 5 बजे के लगभग पत्नी लक्ष्मी घर आई तो देखा कि बबलू फांसी के फंदे पर झूल रहा है. शराब पर ब्लेड से खरोंचने के निशान है. पति बबलू को फांसी पर लटकते देख पत्नी चीख पड़ी. शोर सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्होने बबलू को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बबलू केवट के शरीर पर खरोंचने के कारण खून निकल रहा था. पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में बबलू द्वारा ब्लेड से स्वयं पर हमला कर लिया जाता रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडर्स पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 16 वेंडर्स गिरफ्तार, आलूबंडा, समोसा, आमलेट जब्त, किये नष्ट

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर चला प्रशासन का हथौड़ा, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 2.30 करोड़ की जमीन

जबलपुर एसपी ने क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचकर टीम को दी बधाई..!

जबलपुर में कलेक्टर से खिलौने, फल, टाफी पाकर खुश हुए बच्चे: आंगनबाड़ी केन्द्र से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ

जबलपुर के बरगी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, रोते हुए मां बोली नहीं मिले डॉक्टर..!

एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद

जबलपुर में मेडिकल अस्पताल के सामने मिली बच्चे की मुंडी, हाथ, धड़ गायब..!

Leave a Reply