यूपी के बाराबंकी में मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 4 की मौत, कई घायल

यूपी के बाराबंकी में मजदूरों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 4 की मौत, कई घायल

प्रेषित समय :08:47:11 AM / Sat, Sep 3rd, 2022

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में से छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह डबल डेकर बस रास्ते में पंक्चर हो गई और ड्राइवर इसका टायर बदलने लगा. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यात्रियों के अनुसार बस में करीब 150 यात्री सवार थे. सभी नेपाल के रहने वाले हैं और गोवा मजदूरी के लिए जा रहे थे.

यह हादसा बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास शनिवार सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जहां एक डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दरअसल डबल डेकर बस जनपद बहराइच के रुपैडीहा से गोवा के लिए जा रही थी, उसी समय महंगूपुर गांव के पास पंक्चर हो गई. बस का ड्राइवर रोड किनारे बस का टायर बदलने लगा. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी.

इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बस में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं और वह गोवा जा रहे थे. वहीं हादसे के जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया.

घायल यात्रियों के अनुसार वे सभी मजदूर हैं और काम के सिलसिले में नेपाल से गोवा जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. यात्रियों के अनुसारन सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास जब यह हादसा हुआ. उस समय भी सभी लोग सो रहे थे, तभी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बस में करीब 150 यात्री सवार थे.

बताया जा रहा है कि छह गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. एएसपी पूर्णेंदु सिंह के अनुसार हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. छह को रेफर किया गया है, जबकि बाकी यात्रियों का यहीं इलाज किया जा रहा है. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में ऑनलाइन मूर्ति मंगा खेत में दबाई, 500 साल पुरानी बताया, ग्रामीणों की लगी भीड़, करने लगे पूजा, जमकर चढ़ावा आया

यूपी: मायके गई पत्नि ससुराल जाने को नहीं हुई राजी, गुस्साए पति ने दांत से काट ली नाक, फिर टुकड़ा लेकर थाना पहुंचा

यूपी के अलीगढ़ में झारखंड जैसी वारदात, सनकी आशिक ने की छात्रा को जलाने की कोशिश

यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!

यूपी के मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ मासूम भाजपा नेता के घर से हुआ बरामद

Leave a Reply