पलपल संवाददाता, छतरपुर. मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम मंदिर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एएसआई भूरेलाल को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया. जिससे एएसआई के पैर में फ्रैक्चर हो गया. भीड़ के बीच हुई दुर्घटना से अफरातफरी व भगदड़ मच गई, घायल एएसआई को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनकी हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
बताया गया है कि पन्ना रोड पर गढ़ा गांव स्थित बागेश्वरधाम मंदिर क्षेत्र में एमपी सहित पूरे देश से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा है. जिसके चलते मंदिर क्षेत्र में भीड़ बढ़ती ही जा रही है, भीड़ को नियंत्रित करने, मार्ग पर यातायात व्यवस्था का सुगम बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है. आज क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे एएसआई भूरेलाल को लखनऊ यूपी से आई कार के चालक ने उस वक्त टक्कर मारकर कुचल दिया. जब वे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इधर से उधर हो रहे थे. कार के कुचलने से एएसआई भूरेलाल के पैर में फे्रक्चर हो गया. भीड़ के बीच दुर्घटना होते देख लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. इस बीच घायल एएसआई भूरेलाल को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने पैर में प्लास्टर बांधकर भरती कर लिया है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं एसपी सचिन शर्मा व एएसपी विक्रमसिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल एएसआई का हाल जाना. गौरतलब है कि बागेश्वरधाम मंदिर रोड पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बैरीकेटिंग कराई, पार्किंग स्थल तय किया था. जहां पर हर वक्त पुलिस बल को तैनात किया गया. इसके बाद भी हादसों पर अंकुश नहीं चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
Leave a Reply