एशिया कप: भारत ने बनाए 182 रन, पाक को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम आउट

एशिया कप: भारत ने बनाए 182 रन, पाक को लगा बड़ा झटका, बाबर आजम आउट

प्रेषित समय :22:01:43 PM / Sun, Sep 4th, 2022

दुबई. जिस विराट कोहली का इंतजार भारतीय फैंस पिछले तीन साल से कर रहे थे वो दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में नजर आ गए. उनकी 44 गेंदों पर 60 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इस अहम मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. कोहली ने चार चौके और एक छक्का जमाया. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से लेग स्पिनर शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जवाब में पाकिस्तान ने 4 ओवर में कप्तान बाबर आजम का विकेट विकेट खोए 22 रन बना लिए थे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 28 रन बना दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला. रोहित का स्ट्राइक रेट 175 का रहा. हालांंकि, वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उनका विकेट हारिस रउफ ने लिया. वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने भी मैच में 28 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 छक्का और 1 चौका निकला. उनका विकेट शादाब खान ने लिया.

नहीं चला सूर्या का बल्ला

हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच में फ्लॉप रहे. रविवार को उन्होंने 10 गेंद में 13 रन बना पाए. उनका विकेट मोहम्मद नवाज ने लिया. पाक के खिलाफ लीग मैच में भी सूर्या का बल्ला नहीं चला था और वो 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

हार्दिक, पंत भी फ्लॉप रहे

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. दिनेश कार्तिक की जगह मैच में खेल रहे ऋषभ के बल्ले से सिर्फ 14 रन बने. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ लीग मुकाबले के हीरो रहे हार्दिक पंड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पंत का विकेट शादाब और हार्दिक का विकेट मोहम्मद हसनैन ने लिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एशिया कप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जडेजा टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

एशिया कप: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह

एशिया कप: हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

एशिया कप 2022 की छठी टीम का हुआ चयन, अब जानिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच, राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply