एशिया कप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जडेजा टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

एशिया कप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जडेजा टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

प्रेषित समय :17:49:00 PM / Fri, Sep 2nd, 2022

नई दिल्ली. टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  चोट के कारण टी20 एशिया कप से बाहर हो गए हैं. जडेजा ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने एक रन आउट के अलावा एक विकेट भी लिया था. टीम ने ग्रुप राउंड के अपने दोनों मुकाबले जीते और सुपर-4 में जगह बनाई. जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. जडेजा इससे पहले आईपीएल 2022 में भी चोट के कारण पूरे मुकाबले नहीं खेल सके थे. मालूम हो कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.

बतौर ऑलराउंडर हैं महत्वपूर्ण

33 साल के रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम के अहम खिलाडिय़ों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 64 टी20 इंटरनेशनल में 457 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 125 का है. इसके अलावा इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 28 की औसत से 51 विकेट भी लिए हैं. 15 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे ओवरऑल 292 टी20 में 3169 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. 194 विकेट भी झटके हैं. 16 रन देकर 5 विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने एशिया कप-2022 के अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया

एशिया कप: हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

एशिया कप: भारत-पाकिस्तान महामुकाबला में टीम इंडिया ने टॉस जीती, चुनी बॉलिंग, ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन से बाहर

एशिया कप 2022 की छठी टीम का हुआ चयन, अब जानिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

लक्ष्मण होंगे एशिया कप में अंतरिम कोच, राहुल द्रविड़ के कोरोना निगेटिव होने तक मिली जिम्मेदारी

एशिया कप से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, शाहीन अफरीदी हुए चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर

Leave a Reply