पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बरगी बांध के 21 में से 3 गेट फिर खोल दिए गए हैं. तीन गेट से 231 घनमीटर पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदा नदी के घाटों का जल स्तर एक बार फिर बढ़ गया है, लोगों से घाट से दूर रहने की अपील की गई है.
बताया गया है कि कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते बांध का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते बरगी बांध प्रबंधन ने तीन गेट खोलने का निर्णय लिया. दोपहर में तीन गेट खुलने के साथ ही नर्मदा नदी का जलस्तर करीब 4 फीट बढ़ गया. रविवार का दिन होने के कारण जैसे ही लोगों को बांध के गेट खुलने की खबर मिली तो वे परिवार सहित पहुंच गए. खुशनुमा मौसम के बीच लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. सुरक्षा की दृष्टि से बरगी बांध के पुल पर पुलिस बल तैनात किया गया. जो मोबाइल से सेल्फी लेने वालों पर नजर रखे थे, यहां तक कि पुल पर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा था. इसी तरह नर्मदा नदी के घाटों पर होमगार्ड के जवान तैनात रहे, जो लोगों को सतर्क रहने के लिए लगातार अपील करते रहे. इधर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बरगी, शहपुरा, चरगवां, बेलखेड़ा, बरेला, ग्वारीघाट, भेड़ाघाट व तिलवारा थाना की पुलिस ने नर्मदा नदी के आसपास लगे गांव के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सभी घाटों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में लोडिंग आटो की टक्कर से सवारी आटो के परखच्चे उड़े, चालक की मौत..!
जबलपुर में पति ने चांदी का करधन गिरवी रखा, दुखी होकर पत्नी ने की आत्महत्या
एमपी के जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस महासचिव को धमकी: 20 लाख रुपए नही दिए तो बेटे की कर देगें हत्या..!
जबलपुर में ब्लेड से पूरे शरीर पर खरोंच मारकर फांसी पर झूला युवक, परिजनों को झगड़ा कर घर से भगाया
Leave a Reply