शेयर मार्केट में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 442 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17,665 पर पहुंचा

शेयर मार्केट में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 442 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17,665 पर पहुंचा

प्रेषित समय :16:31:26 PM / Mon, Sep 5th, 2022

नई दिल्ली. शेयर मार्केट आज हरे निशान पर बंद हुआ. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 442.65 (0.75 फीसदी) बढ़कर 59,245.48 पर और निफ्टी 50 भी 126. 35 (0.72 फीसदी) अंक उछलकर 17,665.80 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक, मेटल व मीडिया के शेयरों में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली. इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स बेहद मामूली बढ़त और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ था.

मार्केट की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई थी. सेंसेक्स सुबह करीब 10 बजे 300 अंकों की बढ़त के साथ 59, 130 अंकों के करीब और निफ्टी 80 अंक उछलकर 17600 के स्तप से ऊपर निकल गया था.

सोमवार को कारोबार में बात करें सेक्टोरेल इंडाइसेज की तो निफ्टी पर मीडिया (2.80 फीसदी), निफ्टी मेटल (1.69 फीसदी) और निफ्टी बैंक (0.93 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली. अन्य इंडाइसेज ने भी आज बेहतर प्रदर्शन किया. केवल निफ्टी ऑयल एंड गैस को छोड़कर बाकी सभी हरे निशान पर बंद हुए.

टॉप गेनर और लूजर शेयर्स

निफ्टी पर हिंडाल्को (3.35 फीसदी), जेएसडब्ल्यू स्टील (3.11 फीसदी) एनटीपीसी (1.79 फीसदी), आईटीसी (1.73 फीसदी) और सन फार्मा (1.58) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, नेस्ले इंडिया (-1.71 फीसदी), बजाज ऑटो (-1.71 फीसदी), ब्रिटानिया (-1.11 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.05 फीसदी) और विप्रो (-0.48 फीसदी) के शेयरों ने आज निवेशकों का सर्वाधिक नुकसान कराया.

विदेशी निवेशकों ने अगस्त में किया जबरदस्त निवेश

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अगस्त में भारतीय इक्विटी बाजार में इस साल का अब तक का सर्वाधिक निवेश किया है. करीब 9 महीने तक शुद्ध रूप से बिकवाल बने रहे विदेशी निवेशकों ने अगस्त में घरेलू शेयर मार्केट में 51,200 करोड़ रुपये का निवेश किया. इससे पहले जुलाई में उन्होंने 5,000 करोड़ रुपये भारतीय बाजार में डाले थे. जबकि जुलाई से पहले लगातार 9 महीने उन्होंने जमकर बिकवाली की थी. गौरतलब है कि इस हफ्ते वैश्विक बाजारों के रूख और कच्चे तेल की कीमतों से भारतीय बाजार की दिशा तय हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स 59 अंक, निफ्टी में 36 प्वाइंट्स की बढ़त

शेयर मार्केट दिन भर उठा-पटक के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 54 अंक उछला, निफ्टी 17,604 पर बंद

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 257 अंक उछला, निफ्टी 17,577 पर बंद

भारतीय शेयर मार्केट में बुलिश विदेशी निवेशक, तीन सप्ताह में ही 44481 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17950 के पार बंद हुआ निफ्टी

Leave a Reply