एशिया कप: भारत के लिए आज करो या मरो वाला मैच, श्रीलंका से हारे तो टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप: भारत के लिए आज करो या मरो वाला मैच, श्रीलंका से हारे तो टूर्नामेंट से बाहर

प्रेषित समय :17:09:27 PM / Tue, Sep 6th, 2022

दुबई. एशिया कप के सुपर-4 राउंड में आज भारत का सामना श्रीलंका से है. भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. टीम इंडिया सुपर-4 राउंड का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है. श्रीलंका के खिलाफ मैच हारने पर भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी. वहीं, श्रीलंका ने सुपर-4 राउंड का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था. इस मैच को जीतने पर टीम का फाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा. हारने पर श्रीलंका के पास एक और मौका होगा. श्रीलंका को अभी पाकिस्तान से मैच खेलना है.

शुरुआती मुकाबले में करारी हार के बाद श्रीलंका ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान करीबी मुकाबलों हराकर अपने अभियान को पटरी पर ले आई है. तीसरे नंबर के बल्लेबाज चरित असालंका को छोड़कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने प्रभाव डाला है. बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान दसुन शनाका और कुसाल मेंडिस और अफगानिस्तान के खिलाफ धनुष्का गुणतिलके और भानुका राजपक्षे प्रभावी पारियां खेलीं.

कोच क्रिस सिल्वरवुड की टीम अब राहत की सांस ले सकती है कि वह किन्हीं भी परिस्थितियों में जीत हासिल कर सकती है. यही कारण है कि भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा. शनाका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कहा था कि ड्रेसिंग रूम में जज्बा बना हुआ है. उन्हें लगता है कि वे बतौर टीम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं.

शीर्ष क्रम पर रहेगा दारोमदार

पाकिस्तान के खिलाफ सकारात्मक चीज यह रही कि शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली ने आक्रामकता दिखाते हुए भारत को तेज शुरूआत दिलाई. कोहली के आलोचक एशिया कप में उनके लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद अब चुप हो सकते हैं. वह भले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हों, लेकिन रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह इस ओर बढ़ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कोहली और दोनों सलामी बल्लेबाजों से पहली ही गेंद से तेज तर्रार बल्लेबाजी की उम्मीद करनी होगी.

अक्षर को किया जा सकता है शामिल

पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या महंगे साबित हुए. चहल के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होने के कारण पांच गेंदबाजों की थ्योरी में हार्दिक के चार ओवर काफी अहम हो जाते हैं. अगर वह चले तो ठीक है और नहीं चले तो टीम का नुकसान तय है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ जडेजा की जगह बुलाए गए अक्षर पटेल को संतुलन प्रदान करने के लिये अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. आवेश खान तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में वापसी कर सकते हैं.

इंडिया के पास प्रयोग की गुंजाइश नहीं

सात बार की विजेता टीम इंडिया जब मंगलवार को सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी तो उसे अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी. अब उसके लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ज्यादा प्रयोग की गुंजाइश भी नहीं बची है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एशिया कप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जडेजा टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

एशिया कप: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया, सुपर-4 में बनाई जगह

भारत ने एशिया कप-2022 के अपने दूसरे मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया

एशिया कप: हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

Leave a Reply