ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के 48 बैंक खाते, 17 सम्पत्तियों का और खुलासा, जबलपुर ईओडब्लयू टीम की दबिश

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के 48 बैंक खाते, 17 सम्पत्तियों का और खुलासा, जबलपुर ईओडब्लयू टीम की दबिश

प्रेषित समय :22:03:17 PM / Thu, Sep 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु व द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के आफिस व घर में ईओडब्ल्यू की जांच कार्रवाई में और भी खुलासे हुए है. ईओडब्ल्यू को पीसी सिंह के घर व आफिस से संस्थाओं के दस्तावेजों के अतिरिक्त कुल 17 सम्पत्तियों के दस्तावेज, 48 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है.

इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईसाई धर्मगुरु व द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह घर व आफिस में की गई सर्च कार्रवाई में और भी खुलासे हुए है. जिसके चलते पीसी सिंंह के यहां से 17 संपत्तियों के दस्तावेज, 48 बैंक खातों का पता चला है कि जिसमें लाखों रुपए जमा होने का अंदेशा है. इसके अलावा बिशप पीसी के घर से एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपए नगद भारतीय मुद्रा, 18352 यूएस डालर यानि भारतीय मुद्रा में 14 लाख 49 हजार रुपए, 118 पाउंड व 80 लाख 72 हजार रुपए के सोने के जेवर भी मिले है. एएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया है कि इस मामले की शिकायत ग्वालियर के सीपी कालोनी स्थित क्राइस्ट चर्च मुरार केम्पस निवासी बिनरेवल फॉदर हीरा नवल मसीह  आर्चिडिकन मेट्रो पालिटन कमिसरी डायोसिस ऑफ नागपुर चर्च ऑफ इंडिया इंडियन चर्च ट्रस्टी ने की थी. जिनकी शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में पकड़े गए 3 शातिर चोर, 4 चोरियों का खुलासा, 7 लाख रुपए के जेवर बरामद

जबलपुर में बिना अनुमति के 5 हजार वर्गफीट में बन रहे मकानों को किया जमींदोज..!

जबलपुर में अब हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के 4 भाईयों पर प्रकरण दर्ज..!

जबलपुर में भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, पिता फरार

जबलपुर में एक और कुख्यात बदमाश माजिद मूसा का एनएसए..!

Leave a Reply