जबलपुर में भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, पिता फरार

जबलपुर में भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, पिता फरार

प्रेषित समय :21:46:00 PM / Wed, Sep 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी रोड पर खड़े भारी वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों के कब्जे से पुलिस ने इनोवा कार भी बरामद की है, जिसपर घूमकर दोनों भाई अपने पिता के साथ मिलकर डीजल चोरी करते रहे. पुलिस ने दोनों के कब्जे से दस लीटर डीजल भी बरामद किया है. वहीं पुलिस अब आरोपियों के पिता की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस के अनुसार कस्तूरबा नगर सिद्धबाबा घमापुर निवासी अशोक उर्फ रितिक वंशकार उम्र 22 वर्ष अपने भाई अंशु 19 वर्ष व पिता शाहरुख उर्फ महेश वंशकार के साथ मिलकर शहर की बाहरी रोड पर खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी की वारदातें करते रहे. तीनों पिछले दिन अपनी इनोवा कार से चूल्हा गोलाई बरगी रोड पहुंचे. जहां पर इन्होने ट्राला क्रमांक एमएच 25 यू 1097 से डीजल चोरी कर लिया. ट्राला में बैठे चालक आनंदीलाल अहिरवार आवाज आने पर उतरा तो देखा कि दो युवक डीजल चोरी कर रहे है. पूछने पर तीनों अपनी इनोवा कार से भाग निकले. इसी तरह रमनपुर बरगी में प्रभु ढाबा के पास खड़े ट्राला से भी डीजल चोरी किया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच करते पाया कि तिन्सी ब्रिज के पास इनोवा गाड़ी इधर से उधर घूम रही है. पुलिस ने गाड़ी को रोका तो चालक भाग निकला. पीछा कर एक को पकड़ा तो उसने अपना नाम आशीष उर्फ रितिक बताया. इनोवा कार से दस लीटर डीजल बरामद किया गया, इसके बाद पुलिस ने आशीष के घर से भी डीजल बरामद कर भाई अंशु को हिरासत में लिया है. पुलिस अब दोनों के पिता शाहरुख उर्फ महेश वंशकार की तलाश में जुटी है. दोनों आरोपियों ने बताया कि पुलिस के साथ मिलकर 22 अगस्त को चूल्हा गोलाई तिराहा पर फंसे भारी वाहन से 200 लीटर व प्रभु ढाबा रमनपुर से 300 लीटर डीजल चोरी किया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक, 3 मरीज मेडिकल अस्पताल में भरती

जबलपुर में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर FIR दर्ज: जन्म प्रमाण पत्र में की छेड़छाड़

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण: धान खरीदी में सहकारी समितियों ने किया लाखों रुपए का घोटाला

मेगा रक्तदान शिविर: एमपी में एक दिन में सर्वाधिक रक्तदान का जबलपुर ने रचा कीर्तिमान

जबलपुर में क्रिकेट सटोरियों पर दबिश, एशिया कप पर लगवा रहे थे ग्राहकों के रुपए..!

Leave a Reply