पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम रिमझा माढ़ोताल में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब ओम परिसर में 5 हजार वर्गफीट में बनाए जा रहे मकानों को जेसीबी ने जमींदोज कर दिया. नगर निगम से बिना अनुमति के बनाए जा रहे मकानों को गिराने की कार्रवाही के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम रिमझा माढ़ोताल में ओम परिसर में नगर निगम की अनुमति लिए बिना ही पांच हजार वर्गफीट में अवैध रुप में मकानों का निर्माण किया जा रहा है. इस बात की शिकायत मिलने पर जांच की गई. जांच के बाद आज जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंच गई. जिन्होने निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज कर दिया. जमींदोज किए गए मकानों की कीमत 30 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है. ओम परिसर में धराशायी किए गए मकानों की खबर आसपास क्षेत्र के लोगों को लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए थे. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजेशसिंह, सीएसपी तुषारसिंह, माढ़ोताल टीआई रीना पांडेय शर्मा, नगर निगम अतिक्रमण दल व भवन शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो भाई गिरफ्तार, पिता फरार
जबलपुर में एक और कुख्यात बदमाश माजिद मूसा का एनएसए..!
एमपी के जबलपुर में कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक, 3 मरीज मेडिकल अस्पताल में भरती
जबलपुर में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर FIR दर्ज: जन्म प्रमाण पत्र में की छेड़छाड़
जबलपुर ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण: धान खरीदी में सहकारी समितियों ने किया लाखों रुपए का घोटाला
Leave a Reply