अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पलटा ट्रंप का फैसला: पाक को देगा फाइटर जेट के उपकरण

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पलटा ट्रंप का फैसला: पाक को देगा फाइटर जेट के उपकरण

प्रेषित समय :18:31:26 PM / Thu, Sep 8th, 2022

वॉशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलटते हुए पाकिस्तान को एफ-16 फाइटर जेट के लिए 45 करोड़ डॉलर के उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि साल 2018 में डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को सभी सैन्य और सुरक्षा उपकरण मुहैया कराना बंद कर दिया था. क्योंकि पाकिस्तान पर आरोप था कि वो आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में अमेरिका का साथ नहीं दे रहा है.

अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि विदेश विभाग ने 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत के एफ-16 केस फॉर सस्टेनमेंट और संबंधित उपकरणों की पाकिस्तान सरकार को संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का दृढ़ संकल्प किया है.

वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिकी सरकार ने संसद को पाकिस्तानी वायुसेना को सैन्य बिक्री के बारे में बता दिया है. वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि इस प्रस्तावित बिक्री से दक्षिण एशिया में सैन्य संतुलन नहीं बिगड़ेगा. अमेरिका ने दावा किया है कि इस सैन्य मदद से एफ-16 विमान काम करते रहेंगे. इससे पाकिस्तान वर्तमान और भविष्य में होने वाले आतंकवाद के खतरों से आसानी से निपट सकेगा.

वहीं इस मुद्दे पर पाकिस्तान में रह चुके पूर्व भारतीय उच्चायुक्त जी पार्थसारथी ने कहा कि अमेरिका से पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के लिए 45 करोड़ डॉलर के उपकरणों की आपूर्ति चिंता का विषय है. जी पार्थसारथी ने साथ ही यह भी कहा कि उन विमानों में उन्नत रडार और मिसाइल क्षमताएं हैं. यह बहुत स्पष्ट रूप से पाकिस्तान को लड़ने की क्षमताओं में बढ़त देने के लिए फैसला किया गया है.

इसके अलावा जी पार्थसारथी ने कहा कि अतीत में हमारे खिलाफ ऐसी क्षमताओं का घातक रूप से इस्तेमाल किया गया है. यह भारत के लिए एक बहुत ही स्पष्ट संकेत है कि वे (अमेरिका) पाकिस्तान को हमारी बराबरी करने की क्षमता देने की योजना बना रहे हैं.

साथ ही यह भी कहा कि हमें इस मुद्दे को चिंता के साथ उठाना चाहिए और संकेत संयुक्त राज्य अमेरिका को न केवल राजनीतिक बल्कि कार्रवाई या उनकी चिंता के मुद्दों के संदर्भ में भेजा जाना चाहिए. क्योंकि यह ऐसी चीज है जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते. बता दें कि इस सैन्य उपकरणों की मदद से अब पाकिस्तान के ये घातक एफ-16 फाइटर जेट हवा में उड़ान भरते रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की पीएम मोदी की तारीफ: कहा- शानदार

अमेरिका, रूस के खिलाफ यूक्रेन को देगा 40 अरब डॉलर की मदद, जो बाइडेन ने लगाई मुहर

जो बाइडेन ने पुतिन पर लगाया यूक्रेन में 'नरसंहार' का आरोप

पीएम मोदी और अमेरिकी प्रेसीडेंट की वर्चुअल मीटिंग में बाइडेन ने कहा-क्वॉड समिट में आपसे मिलना चाहता हूं, यूक्रेन मसले पर चिंता

NATO नेताओं ने ब्रसेल्स में की मुलाकात, जो बाइडेन बोले- यूक्रेन के आत्‍मरक्षा के अधिकार की करेंगे रक्षा

Leave a Reply