शहडोल के थाने में खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने वाली युवती ने जबलपुर में तोड़ा दम, पटवारी से प्रेम प्रसंग पर हुआ था विवाद

शहडोल के थाने में खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने वाली युवती ने जबलपुर में तोड़ा दम, पटवारी से प्रेम प्रसंग पर हुआ था विवाद

प्रेषित समय :20:04:26 PM / Fri, Sep 9th, 2022

जबलपुर. एमपी के शहडोल जिले के अमरई थाने में बीते 2 सितंबर को आग लगाने वाली युवती की आज जबलपुर में मौत हो गई. युवती का पटवारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों में बीते 2 सालों से लगातार बातचीत भी हो रही थी, इस दौरान अचानक ही पटवारी ने जब युवती से बात करना बंद कर दिया तो पीड़िता अमराई थाने में पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. युवती की शिकायत पर भी जब किसी तरह से अमल नहीं किया गया तो थाना परिसर में ही युवती ने अपने आप को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. आज इलाज के दौरान युवती ने जबलपुर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है.

मृतिका के बड़े भाई ने बताया कि उसकी छोटी बहन पटवारी ब्रज बहादुर सिंह से शादी करना चाहती थी, पर जब उन्होंने मना कर दिया तो युवती को गुस्सा आ गया, उसने अमराई थाने में पटवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. घटना वाले दिन पटवारी ने युवती को थाने बुलाया, जहाँ किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया तो थाना परिसर में ही युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. घटना के बाद युवती को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तकरीबन 70 प्रतिशत जल जाने के चलते आज युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पीड़ित युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ पटवारी ब्रज बहादुर सिंह बीते 2 सालों से मोबाइल में लगातार बात करता रहा है. दोनों की कई मुलाकात भी हुई है. घटना वाले दिन पटवारी ने युवती को फोन करके बुलाया था और उसे धमकी भी दी गई थी कि अगर वह शांत नहीं रही तो उसकी मां और भाई को जान का खतरा हो सकता है. पीड़िता की मौत की सूचना के बाद शहडोल थाना पुलिस भी जबलपुर पहुँची है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के शहडोल में शर्मसार हुई मानवता, नहीं मिली एंबुलेंस तो मां के शव को बाइक पर घर ले गए बेटे

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर 25 से तथा चिरमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी का नियमित परिचालन 26 जुलाई से

मध्य प्रदेश के शहडोल में हाथियों का आतंक, 3 दिनों में 5 को लोगों कुचला

रीवा ईओडबलू ने रजिस्ट्री की कापी देने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत लेते शहडोल उपपंजीयक को पकड़ा

एमपी: शहडोल के जयसिंह नगर में ट्रैक्टर छोडऩे के लिए पचास हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया रेंजर

Leave a Reply