बिलासपुर. कोरोना काल से बंद अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस तथा चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल गाडिय़ों का परिचालन पुन: प्रारम्भ कर रहा हैं. जिसमें अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस को 25 जुलाई से एवं चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल बना कर 26 जुलाई से चालू की जा रहीं हैं.
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के अधिकारियों ने बताया कि अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18756 का परिचालन 25 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन होगा. यह ट्रेन अम्बिकापुर से प्रात: 09 बजे छूटेगी तथा 09.16 बजे बिश्रामपुर, 09.35 बजे सुरजपुर, 10.03 बजे बैकुंठपुर, 11.15 बजे बिजुरी, 11.49 बजे कोतमा, दोपहर 12.45 बजे अनूपपुर, 1.07 बजे बुढ़ार होते हुये 1.30 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18755 का परिचालन 25 जुलाई को शहडोल से दोपहर 2.30 बजे छूटेगी तथा 2.46 बजे बुढ़ार, 3.15 बजे अनूपपुर, 3.50 बजे कोतमा, 4.15 बजे बिजुरी, 5.25 बजे बैकुंठपुर रोड़, 6.07 बजे सुरजपुर रोड़, 6.52 बजे बिश्रामपुर होते हुये 9 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचेगी.
वहीं दूसरी गाड़ी चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 08269 का परिचालन 26 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह गाड़ी चिरिमिरी से प्रात: 09 बजे से छूट कर 10.10 बजे बिजुरी, 10.35 बजे कोतमा होते हुये 11.30 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08270 अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 26 जुलाई को प्रारभ्भच होगी. जो शाम 6 बजे अनूपपुर से छूट कर 6.30 बजे कोतमा, 7 बजे बिजुरी होते हुये 8.45 बजे चिरिमिरी स्टेशन पहुंचेगी.
रेलवे ने दपूमरे की 23 ट्रेनों में फिर शुरू की MST की सुविधा, यह हैं ट्रेनों की सूची
रेलवे ने चार जोड़ी रेलगाडिय़ों की सेवाएँ की बहाल, जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी भी हुई प्रारंभ
Leave a Reply