नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 168.08 अंक (0.28 फीसदी) टूटकर 59,028.91 पर बंद हुआ. जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 31.20 अंक (0.18 फीसदी) गिरकर 17,624.40 के स्तर पर बंद हुआ. आज बाजार की शुरुआत खराब रही थी और मार्केट खुलते ही 400 अंक से अधिक टूट गया था.
408 अंक गिरकर 58,789 के स्तर पर खुला और निफ्टी 137 अंक टूटकर 17519 पर खुला. आज ऑटो और बैंक के शेयरों ने निवेशकों को सबसे अधिक निराश किया. बाजार आज शुरू से बिकवाली के मूड में था. कारोबार के मध्य में इसे कुछ सपोर्ट जरूर मिला लेकिन वह बाजार को लाल निशान से हरे में पहुंचाने के लिए अपर्याप्त था.
सेक्टोरल इंडाइसेज
आज निफ्टी बैंक और ऑटो में सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली. वहीं, मीडिया और फार्मा के शेयरों में उछाल देखा गया है. निफ्टी ऑटो 1.19 फीसदी, बैंक 0.55 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, मीडिया 1.61 फीसदी, फार्मा 0.65 फीसदी और आईटी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
टॉप गेनर व लूजर
निफ्टी 50 पर बुधवार को श्रीराम सीमेंट (5.94 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.88 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (3 फीसदी), कोल इंडिया (2.69 फीसदी) और ब्रिटानिया (1.66 फीसदी) के शेयरों ने शेयरधारकों को सबसे अधिक मुनाफा कराया. वहीं, टाटा मोटर्स (-2.56 फीसदी), बजाज ऑटो (-2.17 फीसदी), इंडसइंड बैंक (-1.69 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.29 फीसदी) और मारुति (-1.20 फीसदी) सर्वाधिक गिरावट वाले शेयर रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स 442 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17,665 पर पहुंचा
फ्लैट बंद हुए शेयर मार्केट, सेंसेक्स में मामूली तेजी, 17,550 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स 59 अंक, निफ्टी में 36 प्वाइंट्स की बढ़त
शेयर मार्केट दिन भर उठा-पटक के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 54 अंक उछला, निफ्टी 17,604 पर बंद
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 257 अंक उछला, निफ्टी 17,577 पर बंद
Leave a Reply