श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम दिल्ली सहित देश के 33 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम के द्वारा आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसरों के अलावा जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट अनुसार सीबीआई की यह छापेमारी राजधानी दिल्ली सहित देशभर के 33 ठिकानों पर हो रही है. सीबीआई जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुजरात के गांधीनगर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि एसआई भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी का यह दूसरा दौर है. इससे पहले पुलिस ने 5 अगस्त को छापेमारी की थी.
सीबीआई ने कहा था कि सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में उप-निरीक्षकों के पदों के लिए 27 मार्च 2022 को जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप में 33 आरोपियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुरोध पर मामला दर्ज किया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनियमितताओं की शिकायतों के बाद पिछले महीने जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती रद्द कर दी थी और चयन प्रक्रिया की जांच सीबीआई को सौंपी थी.
एक अधिकारी के अनुसार एसआई भर्ती घोटाला मामले में जेकेएसएसबी के सदस्य नारायण दत्त, बिचौलियों और उम्मीदवारों सहित 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 5 अगस्त को जम्मू में 28 स्थानों और श्रीनगर और बेंगलुरू में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई थी. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने प्राथमिकी में जम्मू में पदस्थापित एक चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह, अखनूर स्थित एक कोचिंग सेंटर के मालिक अविनाश गुप्ता और बेंगलुरु की एक कंपनी को भी नामजद किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में लो-फ्लोर बसों की खरीद में भ्रष्टाचार: एलजी ने दी सीबीआई जांच की मंजूरी
भिलाई: बीएसपी के पूर्व जीएम के घर सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की दबिश, सुबह-सुबह पहुंची 5 सदस्यीय टीम
बिहार में महागठबंधन सरकार ने सीबीआई पर कसी नकेल, जांच से पहले लेनी होगी अनुमति
Leave a Reply