पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह की जांच के लिए चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) के माडरेटर डीजी भांबल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होने पीसी सिंह की जांच ईडी व सीबीआई से कराने की बात कही है. उक्त बैठक 9 जुलाई को कलेरा ब्रूस गल्र्स स्कूल के प्रार्थना हॉल में आयोजित की थी. जिसमें चर्च ऑफ नार्थ इंडिया से सस्पेंड भी कर दिया गया है. पीसीसिंह पर एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप के आरोप लगाए गए है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र किया गया कि सीएनआई मूल के यूसीएनआई चर्च यूनियन के संस्थापक मिशन के ट्रस्टियों की बैठक 9 जुलाई 2022 को शाम 4 बजे क्लारा ब्रूस गल्र्स स्कूल के प्रार्थना हॉल में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से पीसीसिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. पीसी सिंह जबलपुर के बिशप को उनकी अवैध गतिविधियों के लिए और सीएनआई मूल यूसीएनआई के धार्मिक कार्यों और संपत्तियों की सुरक्षा के लिए. चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन की धर्मसभा परिषद सामान्य निकाय की बैठक 31 जुलाई 2022 को शाम 4 से 8 बजे आयोजित की गई थी. क्लारा ब्रूस गल्र्स स्कूल प्रेयर हॉल में और सीएनआई मूल यूसीएनआई चर्च यूनियन संस्थापक मिशन ट्रस्ट की सिफारिशों पर सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि आरटी रेव पीसी जबलपुर सूबा के सिंह बिशप. चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के धर्मसभा मॉडरेटर के रूप में अवैध रूप से काम करने वाले को निलंबित किया जाए. इसके द्वारा डॉ डीजी भंबल मॉडरेटर सिनॉड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन ने उन्हें सिनॉड चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन की ओर से निलंबन पत्र जारी करने के लिए कहा. पीसी सिंह तथाकथित माडरेटर व उसके अधीनस्थ का गैंगस्टर के साथ संबंध है. उसने सीएनआई मूल यूसीएनआई की संपत्तियों के झूठे और मनगढ़ंत हस्तांतरण विलेख भी निष्पादित किए. एफसीआर नियमों का उल्लंघन किया और 1000 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की. इस आशय के आरोप लगाते हुए ईडी व सीबीआई के जरिए एक करोड़ से अधिक की हेराफेरी की जांच व सीएनआई मूल यूसीएनआई की ट्रस्ट संपत्तियों के हस्तांतरण की जांच करने का अनुरोध किया. गौरतलब है कि राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर द्वारा बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर पर सर्च की कार्यवाही की. जिसमें बिशप पीसी सिंह के सारे कारनामें सामने आ गए, कार्रवाई के दौरान बिशप पीसी सिंह के घर से एक करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 18 हजार 514 यूएस डालर, 32 घडिय़ां, दो किलो सोने के जेवर, 48 बैंक खाते, 17 जमीनों के कागजात मिले. ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह पर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा की गई छापे की कार्रवाई से पूरे देश में हड़कम्प मच गया. इसके बाद यह भी जानकारी लगी कि ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम के खासगुर्गे से भी संबंध है. जिसके साथ पीसी सिंह ने मुम्बई में एक जिम का सौदा तीन करोड़ रुपए में किया है. स्कूल के बच्चों की फीस का उपयोग भी धर्मान्तरण व निजी उपयोग में किया है. वहीं चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के माडरेटर डीजी भांबल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर पीसी सिंह की ईडी व सीबीआई से जांच कराने की बात कही है. वहीं चर्च ऑफ नार्थ इंडिया से सस्पेंड भी कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के 48 बैंक खाते, 17 सम्पत्तियों का और खुलासा, जबलपुर ईओडब्लयू टीम की दबिश
छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी दर्ज है ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के प्रकरण
मौसम विभाग की चेतावनी: जबलपुर और नर्मदापुरम में भारी वर्षा के आसार, इन राज्यों में भी होगी बारिश
जबलपुर में गणेश विसर्जन के वक्त लोडिंग वाहन हिरन नदी में गिरा, मची चीख पुकार
जबलपुर-कोयम्बटूर, रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि रेलवे ने बढ़ाई
HMS मध्यप्रदेश द्वारा किया गया जबलपुर महापौर व नगर निगम अध्यक्ष का स्वागत, नागरिक अभिनंदन
Leave a Reply