बरेली में सोलर पैनल से चार्ज हो रहे मोबाइल की बैटरी फटी, दुधमुंही बच्ची की मौत

बरेली में सोलर पैनल से चार्ज हो रहे मोबाइल की बैटरी फटी, दुधमुंही बच्ची की मौत

प्रेषित समय :15:34:50 PM / Tue, Sep 13th, 2022

बरेली. यूपी के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव पचोमी में 8 महीने की दुधमुही बच्ची की चार्जिंग मोड पर रखे मोबाइल फोन की बैटरी फटने से झुलस गई. अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोबाइल करीब 6 महीने पहले ही खरीदा गया था. फोन को एक सौर पैनल से जुड़े स्विच में चार्जिग के लिए लगाया था.

विस्फोट के वक्त बच्ची नेहा की मां कुसुम कश्यप कमरे में नहीं थी. जब मां ने धमाके की तेज आवाज सुनी तो दौड़ती हुई कमरे में पहुंची और देखा कि बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थाना फरीदपुर के इंस्पेक्टर हरबीर सिंह ने न्यूज 18 को बताया कि इस प्रकरण में अभी तक थाने या चौकी पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. लेकिन यह मामला दुर्घटना का है.

बैटरी फटने से लगी आग

मृतक बच्ची के पिता सुनील कुमार कश्यप ने बताया कि वह चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बाहर किसी काम से चले गए थे. घर पर उनकी पत्नी कुसुम और दो वर्ष की बेटी नंदिनी व आठ माह की नेहा थी. कुसुम ने दोनों बेटियों को अलग-अलग चारपाई पर लिटाकर घर के कामकाज में लग गई थीं. इस दौरान नेहा की चारपाई के ऊपर छप्पर में लटक रहा मोबाइल फट गया, जिससे आग लगने पर चारपाई पर लेटी नेहा गंभीर रूप से झुलस गई. परिजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. सुनील ने यह भी बताया कि वह बिना बिजली के एक निर्माणाधीन घर में रहते हैं. उनका परिवार मोबाइल फोन को जलाने और चार्ज करने के लिए सोलर प्लेट और बैटरी का उपयोग करता है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के सरकारी स्कूलों की पुस्तक में राष्ट्रगान से उत्कल बंग गायब, कांग्रेस हुई हमलावर

यूपी के सहारनपुर में पेड़ देखने गये 3 मजदूरों की करंट लगने से मौत

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को यूपी पुलिस ने जारी किया नोटिस, गैंगस्टर पीटर बल्देव का सह-आरोपी बनाया

यूपी: उन्नाव में गणेश विसर्जन के दौरान गंगा घाट पर 7 लोग डूबे, दो की मौत, दो गंभीर, बाकी लापता

योगी सरकार का निर्णय: यूपी में उर्दू में भी लिखा जाएगा सभी सरकारी अस्पतालों का नाम

Leave a Reply