जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को यूपी पुलिस ने जारी किया नोटिस, गैंगस्टर पीटर बल्देव का सह-आरोपी बनाया

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को यूपी पुलिस ने जारी किया नोटिस, गैंगस्टर पीटर बल्देव का सह-आरोपी बनाया

प्रेषित समय :15:35:57 PM / Sat, Sep 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर ईओडब्ल्यू टीम की कार्रवाई के बाद ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के कारनामें प्याज के छिलकों की मानिंद सामने आ रहे है. अब उत्तरप्रदेश पुलिस ने बिशप पीसी सिंह को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हे जल्द हाजिर होकर जबाव देने के लिए कहा गया है.

बतयाया गया है कि कोतवाली हुसैनगंज कमीशन रेट लखनऊ ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जल्द हाजिर होकर जबाव दे. ऐसा न करने पर एक तरफा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. उत्तरप्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में बिशप पीसी सिंह को गैंगस्टर पीटर बल्देव का सह-आरोपी बनाया है. इससे पहले सबसे बड़ी ईसाई मिशनरी संस्था सीएनआई में मॉडरेटर बिशप पीसीसिंह पर अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी के साथ संबंधों के भी आरोप लगे है. पीसीसिंह पर रायपुर सीनेट के नितिन लॉरेंस ने आरोप लगाए है कि पीसी सिंह ने मिशनरी की मुम्बई जिमखाना की जमीन का सौदा रियाज भाटी से 3 करोड़ रुपए में किया है. इस बात का खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े रियाज भाटी से हुआ है, उसके पास मुम्बई जिमखाना जमीन के एग्रीमेंट के दस्तावेज मिले है. गौरतलब है कि दो दिन पहले जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने ईसाई धर्मगुरु बिशप  पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था, जिसमें ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्यूअल में धोखाधड़ी कर 7 करोड़ रुपए से अधिक टैक्स न चुकाने का मामला सामने आया था. इसी तरह पीसी सिंह ने स्कूल से आई बच्चों की फीस के ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा धार्मिक संस्थाओं व स्वयं पर खर्च कर दिए. ईओडब्ल्यू के छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड सहित 9 लग्जरी वाहन मिले है. सूत्रों की माने तो जांच में और भी अह्म खुलासे हो सकते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह के गले पर कसेगा शिवराज का शिकंजा, धर्मांतरण के मामले में सीएम हुए सख्त

एमपी के जबलपुर में यूरिया सप्लाई में हुई गड़बड़ी पर सीएम ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

जबलपुर की अनुपमा सिंह ने प्रथम प्रयास में पास की नीट परीक्षा

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के 48 बैंक खाते, 17 सम्पत्तियों का और खुलासा, जबलपुर ईओडब्लयू टीम की दबिश

जबलपुर नगर निगम के 11 जोन में भाजपा पार्षद बने अध्यक्ष, संभागीय कार्यालय में किया गया भव्य स्वागत

एमपी के जबलपुर में पकड़े गए 3 शातिर चोर, 4 चोरियों का खुलासा, 7 लाख रुपए के जेवर बरामद

Leave a Reply