जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में पांच लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में पांच लोगों की मौत

प्रेषित समय :15:50:13 PM / Thu, Sep 15th, 2022

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज गुरुवार को एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हो गए. गौरतलब है कि कल बुधवार को भी पुंछ जिले में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. आज हुए हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि राजौरी जिले के भीमबेर गली के पास आज सुबह यात्रियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर गई, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस में सवार कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करने में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इस हादसे पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है. एलजी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में मनोज सिन्हा ने कहा कि राजौरी में हुए दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर घायलों को जल्द से जल्द ठीक करें. जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 अन्य घायल हो गए थे. मरने वालों में चार महिलाएं शामिल थीं. यह हादसा इतना बड़ा था कि सेना को बचाव अभियान चलाना पड़ा था.

अधिकारियों के अनुसार बस गली मैदान से पुंछ की तरफ जा रही थी और सुबह 8:30 बजे सावजियान के सीमावर्ती इलाके में बरारी नाले के पास यह हादसे की शिकार हो गई. अधिकारियों ने बताया कि नौ यात्री घटनास्थल पर ही मृत पाए गए थे, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हादसे में 29 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है और उनमें से छह को विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ले जाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के एसआई भर्ती घोटाले में CBI का एक्शन, एक साथ देश के 33 ठिकानों पर छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर में चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची पर चर्चा के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगा झटका, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 64 नेताओं ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply