चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कबूतरबाजी के मामले में सजा काट रहे पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को बड़ी राहत दे दी है. हाईकोर्ट ने 19 साल पुराने कबूतरबाजी के मामले में दलेर मेहंदी को सुनाई गई सजा को सस्पेंड कर दिया है. गौरतलब है कि पुलिस ने बख्शीश सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर 2003 में दलेर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. ट्रायल कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 2 वर्ष की सजा सुनाई थी. इस मामले में दलेर मेहंदी के भाई शमशेर सिंह भी सह आरोपी थे लेकिन 2017 में उनकी मौत हो गई थी.
जानकारी के अनुसार दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपनी मंडली के सदस्यों के रूप में लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के लिए मोटी पैसेज मनी चार्ज की थी. बक्शीश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनसे 15 लाख रुपये मांगे गये थे लेकिन डील 12 लाख रुपये में तय हुई थी और यह पैसा दिया भी गया था.
आरोप था कि बाद में 5 लाख रुपये और मांगे गये थे. तब शिकायतकर्ता ने इतने पैसे ना होने की बात कहकर सिर्फ एक लाख रुपया और दिया. लेकिन तब भी दलेर उनको कनाडा भेजने में विफल रहे. इसके बाद पैसे भी नहीं लौटाए गए. साथ ही साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस मामले में 2018 में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने दोनों भाइयों को दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी और बाद में उन्होंने सत्र अदालत में अपील दायर की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला: पत्नी उसी लिविंग स्टैंडर्ड की हकदार, जैसे वह पति के साथ थी
पंजाबी सिंगर निर्वैर का आस्ट्रेलिया में सड़क दुर्घटना में हुआ निधन, शोक में डूबे फैंस
पंजाब के तरन-तारन में नकाबपोश युवकों ने की चर्च में तोडफ़ोड़, कार में लगाई आग
पंजाब: कोर्ट में पेश न होना पड़ा भारी, स्पीकर और 2 कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
Leave a Reply