पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पुरानी बस्ती करमेता में श्रमिक राजभानसिंह मरावी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर गई. हत्या के बाद लाश को एक खेत में धान की फसल के बीच फेंक दिया गया. पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार ग्राम देवरा थाना राजेन्द्र नगर जिला अनूपपुर निवासी राजभानसिंह पिता लालमन सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष लम्बे समय से जबलपुर के पुरानी बस्ती करमेता माढ़ोताल क्षेत्र में अपनी दासता पत्नी के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था. शराब पीने का आदी राजभानसिंह 30 अगस्त की रात दस बजे के लगभग घर से निकला. इस दौरान अज्ञात तत्वों ने राजभान की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की. हत्या के बाद लाश को करमेता क्षेत्र में ही धान की फसल के बीच फेंक दिया गया. इधर राजभान के घर न लौटने से दासता पत्नी चितिंत हो गई. उसने अपने स्तर पर राजभान की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी. वह राजभान की तलाश में इधर से उधर भटकती रही. एक सितम्बर को मुकेश यादव दवाई डालने के लिए खेत पहुंचे तो राजभान की लाश देख घबरा गए. देखते ही देखते गांव के कई लोग एकत्र हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त राजभान सिंह मरावी के रुप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया. वहीं पीएम रिपोर्ट में राजभान की रस्सी से गला घोंटकर हत्या ककिया जाना स्वीकारा है. पुलिस ने मामले में आज हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मौत का चालान: खेत बेचकर लिया ऑटो, डेढ़ माह में कटे 22 हजार के चालान, चालक ने कर ली आत्महत्या
एमपी के जबलपुर में शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमिका की पत्थर पटककर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में छात्रा की पत्थर पटककर नृशंस हत्या, घर के पीछे बाड़ी में मिली क्षत-विक्षत लाश
अमेरिका के मैरीलैंड में घर में घुसकर 3 बच्चों सहित 5 लोगों की गोली मारकर हत्या
Leave a Reply