पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम संजारी कुण्डम में सुमन विश्वकर्मा द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर प्रेमी शुभमनाथ विश्वकर्मा ने हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में शुभमनाथ विश्वकर्मा को सरगर्मी से तलाश करते हुए हिरासत में लिया. जिसने पूछताछ में बताया कि सुमन द्वारा शादी करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे परेशान होकर सुमन का रस्सी से गला घोंटा फिर पत्थर पटककर हत्या कर दी. इस आशय की जानकारी एएसपी प्रदीप शेंडे ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.
पुलिस के अनुसार ग्राम संजारी कुण्डम निवासी कुमारी सुमन विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष बचपन से ही अपने नाना के घर ग्राम पौनिया मनेरी जिला मंडला में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान सुमन के ग्राम महगवां डूंगा बरेला निवासी शुभमनाथ पिता द्वारकाप्रसाद नाथ उम्र 25 वर्ष से प्रेमसंबंध हो गए. तीन वर्षो से चली आ रही प्रेम कहानी के बीच शुभमनाथ से सुमन शादी करने के लिए कहती रही. जबकि शुभमनाथ की शादी कहीं और हो चुकी थी. इस बात से अंजान सुमन द्वारा लगातार शादी करने के लिए शुभमनाथ पर दबाव बनाया जाता रहा. 9 सितम्बर की रात सुमन ने प्रेमी शुभमनाथ को बात करने के लिए अपने घर ग्राम संजारी बुलाया. मोटर साइकल से ग्राम संजारी पहुंचे शुभमनाथ को सुमन घर के पीछे बाड़ी में ले गई. जहां पर सुमन ने शुभमनाथ से फिर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर शुभमनाथ ने बाड़ी से रस्सी खोलकर सुमन का गला घोंट दिया, इसके बाद पत्थर पटककर सुमन की हत्या कर दी. दूसरे दिन 10 सितम्बर को सुबह 6 बजे के लगभग सुमन को मोहल्ले की गायत्रीबाई ने खून से लथपथ मृत हालत में देखा तो मां गुड्डी उर्फ सावित्रीबाई, पति तितरालाल विश्वकर्मा सहित परिजनों को जानकारी दी गई. देखते ही देखते परिजन व गांव के लोग एकत्र हो गए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घटना स्थल की जांच की तो मृतका का मोबाइल फोन सहित अन्य चीजे मिली. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए शुभमनाथ को हिरासत में लिया. जिसने पुलिस को पूछताछ में हत्या की वारदात करना स्वीकार लिया. हत्या की वारदात का 24 घंटे के अंदर खुलासा करने पर कुण्डम टीआई प्रतापसिंह मरकाम, बरेला थानाप्रभारी जितेन्द्र यादव, एसआई वीरेन्द्र उईके, एएसआई रुपसिंह कुशराम, गोवर्धन ठाकुर, राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक भूपत पटेल, आरक्षक राज नागवंशी प्रिंस, सरोज कुमार, मोतीसिंह, कीरत सिंह रघुवंशी, महिला आरक्षक स्तुति पांडे, थाना बरेला के प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र पांडेय, लक्ष्मणसिंह, आरक्षक मनोज झारिया, संदीप सतनामी की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा आरोपी, झारखंड से महाराष्ट्र लेकर जा रही थी पुलिस
जबलपुर में छात्रा की पत्थर पटककर नृशंस हत्या, घर के पीछे बाड़ी में मिली क्षत-विक्षत लाश
Leave a Reply