कोल्लम. केरल में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर लोगों को परेशान करने के आरोप भी लगने लग रहे हैं. ऐसा ही एक मामला केरल के कोल्लम में सामने आया है, जहां एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उससे भारत जोड़ो यात्रा के लिए जबरन 2000 रुपये मांगे थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरण ने पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के अनुसार केरल के कोल्लम में एस फवाज नाम के व्यक्ति की सब्जी की दुकान है. उसका कहना है कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान पर ही था. उसने आरोप लगाया है कि इसी दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उससे भारत जोड़ो यात्रा में आर्थिक सहयोग के नाम पर जबरन रुपये मांगे. इसपर उसने 500 रुपये दे दिए, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 2000 रुपये की मांग की थी.
सब्जी बेचने वाले का आरोप है कि जब उसने 2000 रुपये देने से मना कर दिया तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ की. उसका कहना है कि उसकी दुकान में रखी वजन मापने वाली मशीन को भी तोड़ दिया गया. साथ ही दुकान पर रखी तमात सब्जियों को भी फेंक दिया गया.
उसने बताया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाया भी है. कांग्रेस की केरल इकाई के प्रमुख के सुधाकरन ने मामले में तीन कार्यकर्ताओं को सस्पेंड करते हुए कहा है कि इन वर्कर्स की विचारधारा पार्टी की विचारधारा से अलग है. उन्होंने कहा कि पार्टी वॉलंटरी रूप से छोटा-छोटा डोनेशन लेती है, ना कि दूसरों की तरह कॉरपोरेट सेक्टर से बड़ा डोनेशन लेती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच असम कांग्रेस के बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, दिया इस्तीफा
अब गवर्नर सत्यपाल मलिक ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से देश को उम्मीद
राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, 150 दिनों बाद श्रीनगर में होगी खत्म
गोवा में लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम समेत 8 विधायक बीजेपी में होंगे शामिल
Leave a Reply