नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चेन्नई में खेली जाने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारत ए टीम का चयन किया है. खास बात यह है कि संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें भारतीय ए टीम का कप्तान बनाया गया है.
16 सदस्यीय टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हो गई है. इस टीम में उमरान मलिक भी शामिल हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में शुरू होगी. पृथ्वी शॉ का लिस्ट ए में 56.5 औसत और 125 स्ट्राइक रेट है. पृथ्वी इन दिनों दलीप ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत ए टीम- पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, नवदीप सैनी, राज अंगद बावा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीसीसीआई ने किया एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर
बीसीसीआई ने घोषित किया घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम, इस सत्र में खेले जाएंगे 1500 से ज्यादा मैच
बर्मिंघम में बीसीसीआई ने जीती बोली, 2025 का महिला वर्ल्ड कप भारत में होगा
आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर शेष क्रिकेट मैच की तैयारी, सरकार ने बीसीसीआई को भेजा प्रस्ताव
बीसीसीआई का ऐलान: इंग्लैंड सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के कप्तान
Leave a Reply