हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग में शनिवार को एक बस नदी में गिर गई. हादसे में बस सवार छह यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग बस में फंसे हुए भी हैं.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया कि लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है. घायलों के नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार बस हजारीबाग के रास्ते गिरिडीह से रांची आ रही थी. इसी दौरान बस हजारीबाग के सेवाने नदी में पलट गई. हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को नदी से निकाला और नजदीकी शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बस का एक पूर्जा टूट गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर हजारीबाग-बगोदर एनएच-100 पर सेवाने नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई. हादसे के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर राहत कार्य शुरू किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से कूदा आरोपी, झारखंड से महाराष्ट्र लेकर जा रही थी पुलिस
झारखंड में गल्ला व्यवसायी के घर में बने गोदाम से बरामद हुआ राशन का 64 हजार क्विंटल गेहूं-चावल
झारखंड: सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 48 वोट, बीजेपी ने किया वॉकआउट
Leave a Reply