काठमांडू. नेपाल के अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग लापता हो गए.उप मुख्य जिला अधिकारी दीपेश रिजाल ने कहा, भूस्खलन के कारण सुदूर पश्चिम नेपाल में अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 17 मृत, 10 लापता और 10 को बचाया गया है. रिजाल ने कहा कि यहां लगातार बारिश के कारण बिजली-सड़क बाधित होने से जनजीवन प्रभावित है.
आपदा के मद्देनजर गृह मंत्री बाल कृष्ण खंड ने खोज और बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने के आदेश दिए हैं. नेपाल में लगातार बारिश हो रही है जिसके परिणामस्वरूप बाढ़ और भूस्खलन हुआ है. नेपाल के दारचुला जिले के बंगबगड़ इलाके में पिछले शनिवार को आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 11 लापता हो गए. लगातार बारिश के कारण लस्कू और महाकाली नदियों में बाढ़ आ गई, जिसके कारण कई घर और दो पुलों बाढ़ में बह गए.
अछाम के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम शनिवार सुबह से ही बचाव कार्य में लगी हुई है. जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख, अछाम के डीएसपी नारायण डांगी ने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों में भूस्खलन से घरों के क्षतिग्रस्त और दबे होने की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस टीमों को जुटाया गया है.
उधर, पूर्वी कैलाली में शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश से करीब 600 घर पानी में डूब गए हैं. पुलिस के अनुसार, कांद्रा और पथरिया नदियों में बाढ़ आने और बस्ती में पानी घुसने से 500 से अधिक घर जलमग्न हो गए. जिला पुलिस कार्यालय कैलाली के प्रवक्ता पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि भजनी नगर पालिका-8 में पथरिया नदी का पानी बस्ती में घुसने से करीब 160 घरों में पानी भर गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल के काठमांडू में रहा भूकंप का केंद्र
नेपाल में भीषण सड़क हादसा, रोहिणी नदी में गिरी बस, कम से कम 9 लोगों की मौत, 30 घायल
बिहार-नेपाल बॉर्डर से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, सात मोबाइल सहित अनेक वस्तुएं बरामद
नेपाल के जनकपुर में खाई में गिरी बस: हादसे में 2 भारतीयों समेत नौ लोगों की मौत
नेपाल प्लेन हुआ था क्रैश, 16 शव मिले, 4 भारतीय और 3 क्रू मेंबर्स समेत 22 लोग सवार थे
Leave a Reply