प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688). ब्रह्मांड की तरंगों के जरिए अवचेतन मन की शक्ति से अदृश्य वर्तमान को जानने का तरीका है- पेंडुलम डाउजिंग!
प्राचीनकाल से ही दुनिया में डाउजिंग के अनेक तरीके लोकप्रिय रहे हैं, भारत में भाव आना, कजली भरना, शक्ति बुलाना जैसे, ऐसे ही अनेक तरीके प्रचलन में रहे हैं?
पूरी दुनिया में पेंडुलम डाउजिंग आज भी अदृश्य वर्तमान को जानने के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय है!
अदृश्य वर्तमान? मतलब- जमीन के नीचे पानी, सोना-चांदी आदि धातु, घटना-दुर्घटना के रहस्य, वास्तु के नजरिए से जगह विशेष की सकारात्मकता इत्यादि है!
पेंडुलम डाउजिंग से भविष्य जानना आसान नहीं है, अलबत्ता वर्तमान में उपलब्ध जो अदृश्य सूचनाएं, जानकारियां हैं, उन्हें जाना जा सकता है?
कितना सही? कितना गलत? यह पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट की साधना और योग्यता पर निर्भर है!
जैसे- यह जाना जा सकता है कि इस वक्त भारत की जनता के मन में कौन से मुद्दे सबसे ज्यादा असरदार हैं?
इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना (व्हाट्सएप- 9820456137) बताते हैं कि पेंडुलम डाउजिंग के नतीजे बताते हैं कि.... इस वक्त देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, तो दूसरे नंबर पर लगातार बदलते कानून हैं, जबकि तीसरे नंबर पर घर-परिवार की जरूरतें हैं!
पर्याप्त रोजगार उपलब्ध नहीं होने के कारण इस वक्त युवा और उनके परिवार काफी परेशान हैं, जबकि बैंक सहित अनेक क्षेत्रों में लगातार बदल रहे कानून-कायदे जनता के लिए परेशानी का सबब हैं, तो घर-परिवार की जरूरतें पूरी नहीं कर पाना लोगों में निराशा बढ़ा रहा है?
पेंडुलम डाउजिंग के नतीजे बताते हैं कि जनता के लिए महंगाई चौथा सबसे बड़ा मुद्दा है, तो पांचवा मुद्दा- भ्रष्टाचार, छठा मुद्दा- मंदिर, मस्जिद, नफरत, सातवां मुद्दा- पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के रेट, आठवां मुद्दा- चीन की घुसपैठ, नौवां मुद्दा- पाकिस्तान, आतंकवाद है!
कभी आम को काटकर, कभी चूसकर खाएं!
नेहरू ने जो पेड़ लगाए, साहेब बेचते जाएं!!
https://palpalindia.com/2022/09/17/kla-sanskriti-Pradeep-ke-dohe-nehru-inflation-black-money-hindu-muslim-votes-politics-news-in-hindi.html
अभिमनोजः शिवराज सरकार की रीडेवलपमेंट पॉलिसी बेहतर सोच का नतीजा है!
अभिमनोजः आज की सियासी महाभारत में- कौन कर्ण है? कौन अश्वसेन सर्प है?
अभिमनोजः पूर्व आप नेता शाकिर शेख का दावा.... आप 8-10 सीटें ही जीत सकती है!
अभिमनोजः नीतीश कुमार के लिए बिहार के अंदर और बाहर की चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं है?
Leave a Reply