जबलपुर में 50 लाख रुपए का ईनाम पाने के चक्कर में 27.50 लाख रुपए गवाएं..!

जबलपुर में 50 लाख रुपए का ईनाम पाने के चक्कर में 27.50 लाख रुपए गवाएं..!

प्रेषित समय :16:02:58 PM / Tue, Sep 20th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सनसिटी कंचनपुर  अधारताल क्षेत्र में रहने वाले रविशंकर तिवारी नामक व्यक्ति ने 50 लाख रुपए का ईनाम पाने के चक्कर में 27.50 लाख रुपए गवां दिए. अपना रुपया डूबता नजर आने पर रविशंकर तिवारी ने अधारताल थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार सनसिटी कंचनपुर अधारताल क्षेत्र में रहने वाले रविशंकर तिवारी उम्र 57 वर्ष के मोबाइल पर नवम्बर 2020 में कविता मिश्रा नामक महिला ने फोन कर अपने अपने आप को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अधिकारी के पद पर कार्यरत होना बताया. महिला ने कहा कि आपका इंश्योरेंस का प्रीमियम बकाया है. जल्द भुगतान कर दे नहीं तो पॉलिसी बंद हो जाएगी. दो दिन बाद किसी महेश कुमार का फोन आया, उसने कहा कि दिल्ली में एचडीएफसी आफिस से बोल रहा हूं. प्रीमियम जमा नहीं किया तो पॉसिली बंद हो जाएगी. रविशंकर अपने परिजनों से मामले को समझते इससे पहले उन्हे कहा गया कि आपको 50 लाख रुपए ईनाम भी मिला है. इसकी प्रोसेसिंग के लिए 5 लाख रुपए जमा करा दे. 50 लाख रुपए मिलने की बात सुनकर रविशंकर ने पांच लाख रुपए जमा कर दिए. इस तरह से ठगों ने प्रोसेसिंग के नाम पर करीब 27.50 लाख रुपए जमा करा लिए. रविशंकर तिवारी ईनाम की राशि पाने का इंतजार करते रहे. काफी दिन बीतने के बाद जब रविशंकर तिवारी ने मोबाइल फोन पर बात की तो कहा गया कि मामला प्रोसेस में है जल्द ही रुपया मिल जाएगा. रविशंकर तिवारी द्वारा बार-बार फोन किया गया तो उनसे और रुपयों की मांग की जाने लगी. रविशंकर तिवारी को अपना रुपया डूबता नजर आया तो थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत की. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. शिकायत जांच में पाया गया कि खाता धारक धर्मेन्द्र पासवान निवासी शॉप नम्बर 23 भदना मार्केट गाजियाबाद के खाता इक्किटास स्माल फायनेंस बैंक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की गई है. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः श्रेष्ठ अवसर को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बनाएं! आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश को....

मध्यप्रदेश के मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

Leave a Reply