दूसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 578 अंक, निफ्टी 194 अंक चढ़ा

दूसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 578 अंक, निफ्टी 194 अंक चढ़ा

प्रेषित समय :16:44:07 PM / Tue, Sep 20th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (20 सितंबर) को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 578 अंक की तेजी के साथ 59,719 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 194 अंक बढ़कर 17,816 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर्स में तेजी रही. वहीं सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी के अपोलो हॉस्पिटल, सिप्ला, सन फार्मा, आयशर मोटर्स और डॉ रेड्डी समेत 42 शेयरों में तेजी रही. वहीं श्री सीमेंट, ग्रासिम, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड टॉप लूजर रहे.

एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही. सबसे ज्यादा फार्मा सेक्टर में 3.08त्न की बढ़त दिखी. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक और रियलटी सेक्टर में 1त्न से ज्यादा तेजी रही. एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और पीएसयू बैंक सेक्टर में 1 प्रतिशत से कम की तेजी दिखी.

सोमवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले सोमवार (19 सितंबर) को भी मार्केट में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 59,141 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 91 अंक बढ़कर 17,622 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद दुनिया भर के बाजारों में रिकवरी आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद: सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 59,140 पर क्लोज हुआ, निफ्टी 91 अंक चढ़ा

बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की कमजोरी

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1,093 अंक गिरकर 58,840 पर बंद, निफ्टी 346 अंक टूटा

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स में 450 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त: सेंसेक्स में आई 413 अंक की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

Leave a Reply