जबलपुर में कलेक्टर ने महानद्दा तालाब की सफाई कार्य का किया निरीक्षण, गंदगी फैलाने वाले टाल संचालको, शराब दुकान पर लगाया जुर्माना

जबलपुर में कलेक्टर ने महानद्दा तालाब की सफाई कार्य का किया निरीक्षण, गंदगी फैलाने वाले टाल संचालको, शराब दुकान पर लगाया जुर्माना

प्रेषित समय :20:18:29 PM / Wed, Sep 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आज  से प्रारम्भ हुये जन सेवा पखवाड़ा के पहले दिन कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने महानद्दा तालाब की सफाई कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर तीन टाल संचालक व शराब दुकान पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. जन सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महनद्दा तालाब की सफाई नगर निगम द्वारा कराई जा रही है.

बताया गया है कि तालाब की सफाई कार्य का निरीक्षण करने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी महानद्दा पहुंचे थे. उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निशा संजय राठौर एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ चारों और पैदल घूमकर तालाब की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया . कलेक्टर ने तालाब किनारे लकड़ी के टाल से निकले कचरे के लगे ढेरों को देखकर नाराजगी व्यक्त की. यहां तक कि एक टॉल संचालक पर 10 हजार रुपए, दो टॉल संचालकों पर 5-5 हजार  रुपए व  शराब दुकान संचालक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह को दिए. डॉ इलैयाराजा ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से भी मुलाकात कर तालाब को साफ-सुथरा रखने में सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि महानद्दा तालाब जैसे प्राकृतिक जल स्त्रोतों का सरंक्षण सभी की जिम्मेदारी है . कलेक्टर ने कहा कि महानद्दा तालाब के सरंक्षण व इसे साफ-सुथरा रखने के लिये जल्दी हो स्थानीय नागरिकों और टॉल संचालकों की बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने इस बैठक में खालसा कॉलेज प्रबंधन को भी बुलाने के निर्देश दिये हैं. महानद्दा तालाब की साफ-सफाई कार्य के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCR में ZRUCC की बैठक: सदस्यों ने रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरे बढ़ाने, जबलपुर-रायपुर, सागर-पुणे ट्रेन चलाने की रखी मांग

जबलपुर में वुशु कोच मनोज गुप्ता गिरफ्तार, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के पद पर बने रहने पत्नी नोरासिंह ने दिया पांच करोड़ रुपए चंदा, आरोप

जबलपुर में आटो से रैकी कर सूने मकानों में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, 11 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर बरामद

जबलपुर में ब्रम्हलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वति महाराज को पुष्पाजंलि अर्पित की

Leave a Reply