पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्वयं से आटो से रैकी कर सूने घरों में चोरी करने वाले बदमाश खेमचंद मरावी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी खेमचंद के कब्जे से करीब 11 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर सहित अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस अब आरोपी से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.
एसपी श्री बहुगुणा ने आगे बताया कि गढ़ा, गोरखपुर, मदनमहल व लार्डगंज क्षेत्र में सूने घरों में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चोरों को पकडऩे के लिए अभियान शुरु कर दिया. इस दौरान गढ़ा की बजरंग कालोनी में आटो लेकर खड़े खेमचंद उर्फ संजय पिता कंधीलाल मरावी उम्र 35 साल निवासी मझगांव पोस्ट रैपुरा थाना शहपुरा जिला डिंडौरी वर्तमान में निवासी कालीमठ मंदिर मदनमहल को रोककर पूछताछ की. जिसपर उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आई. थाना लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर खेमचंद ने इन क्षेत्रों में आटो से रैकी कर सूने घरों में चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने खेमचंद के पास से करीब 11 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर सहित अन् सामान बरामद किया है. पुलिस अब आरोपी से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
इनके घर का ताला तोड़कर की चोरी-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रमाकांत नेमा उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के सामने एलआईसी कालोनी गढ़ा घर में ताला लगाकर परिवार सहित वैष्णव देवी दर्शन को गए थे. इस दौरान रमाकांत के घर में घुसे चोर ने आलमारी से सोने का एक हार, सेट के कान के बाले, एक मंगलसूत्र, एक चेन, एक जोड़ी कंगन, लेडिस अंगूठी 07 नग, 8 जोड़ी सोने के कान के छोटे बाले, एक बच्ची की छोटी चेन वजनी लगभग 01 तोला, हाय चंद्रमा 02 नग, बच्चो की चांदी की करधन तथा पायल छोटी छोटी 05 जोड़ी, बिछिया एवं हॉल में लगी एलईडी टीवी व स्टोर रुम में 3 अलमारियों में रखे नगदी लगभग 50 हजार रूपय चोरी कर लिए गए थे. 20 अगस्त को जब नेमा परिवार के सदस्य घर आए तो थाना में शिकायत की. रमाकांत नेमा के घर में हुई चोरी का माल आटो चालक खेमचंद से बरामद किया गया है.
इन स्थानों में की है चोरी-
आरोपी खेमचंद ने पुलिस को पूछताछ में करीब दो साल पहले हाथीताल कालोनी गोरखपुर क्षेत्र में चोरी की तीन वारदातें, मदनमहल के शुक्ला नगर, रानीताल थाना लार्डगंज, थाना गढ़ा क्षेत्र में करीब एक माह पहले गंगासागर तालाब के पास एलआईसी कालोनी दुर्गा मंदिर के पास सूने मकान से चोरी करना स्वीकार किया है. इसके अलावा गोरखपुर में राममंदिर केपास एक और चोरी की घटना करना स्वीकारी है.
आरोपी से बरामद किए गए सोने, चांदी के जेवर-
आरोपी आटो चालक खेमचंद मरावी से 161 ग्राम वजनी सोने के जेवर जिसमें 2 हार, 4 चेन, 1 जोड कंगन, 4 चूड़ी, 6 जोडी बाले, 2 जोड झुमकी, 14 नग अंगूठी, एक सिक्का, दो मंगलसूत्र, एक लाकेट, बेंदी तथा 1 किलो 500 ग्राम वजनी चांदी की 3 करधन, 15 जोड़ी पायल, 3 चूड़ी, गिलास, 3 सिक्के एवं 1 लैपटाप, 3 डीव्हीआर, 1 सीपीयू, 2 मोबाईल, 1 कार्डलेस माईक, 2 छोटे साउंड बाक्स कुल कीमती लगभग 11 लाख रूपये के जप्त किया गया है.
सबसे पहले सीसीटीवी की डीव्हीओर चोरी करता रहा-
आरोपी आटो चालक खेमचंद मरावी द्वारा उन घरों में चोरी करने से पहले डीव्हीआर चोरी करता रहा, जहां पर सीसीटीवी लगे होते थे. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा.
आरोपी को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपी आटो चालक को पकडऩे में गढ़ा टीआई राकेश तिवारी, एसआई ब्रजेन्द्र तिवारी, मदनसिंह मरावी, प्रशांत शुक्ला, आरक्षक सचिन मेहरा, अश्विनी द्विवेदी, संतोष जाट, राजेश्वर मिश्रा, सिद्धांत शंकर पांडेय, पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, राकेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक व अजय पाठक की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में फरार इनामी सटोरिए दो भाईयों ने न्यायालय में किया सरेंडर, अब पुलिस लेगी रिमांड पर..!
इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस अब शुजालपुर स्टेशन पर भी रुकेगी
जबलपुर में मां की मौत से व्यथित बेटे ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या..!
जबलपुर में ओएफके का कर्मचारी ही चुराता रहा एंटी टैंक मैंगो बम की राड, 57 किलो राड के साथ पकड़ा गया
जबलपुर में 50 लाख रुपए का ईनाम पाने के चक्कर में 27.50 लाख रुपए गवाएं..!
Leave a Reply