शुक्रवार 14 मार्च , 2025

जबलपुर में नगर निगम हड़ताली कर्मचारियों ने बंद कराया शिविर, की तोडफ़ोड़, कलेक्टर ने दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

जबलपुर में नगर निगम हड़ताली कर्मचारियों ने बंद कराया शिविर, की तोडफ़ोड़, कलेक्टर ने दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

प्रेषित समय :20:09:53 PM / Wed, Sep 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगर निगम कर्मचारियों ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दी है. अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे कर्मचारियों ने निगमायुक्त के रवैए पर भी रोष जताया है. वहीं दूसरी ओर हड़ताली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र मेें आयोजित शिविरों में तोडफ़ोड़ कर दी. कलेक्टर इलैयाराजा टी शिविर का निरीक्षण करने सिंधु भवन व टाउन हाल पहुंचे. जहां के हालात देखकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है.

बताया गया है कि नगर निगम के कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए, जिसमें आश्वयक सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. हड़ताल के समर्थन में सभी कर्मचारी संघ शामिल रहे, जिन्होने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिसमें सभी जोन के कर्मचारी भी शामिल रहे. इस दौरान कु छ हड़ताली कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित टाउन हाउस व सिंधु भवन में जाकर शिविर को बंद कराते हुए तोडफ़ोड़ कर दी. जिससे शिविर में पहुंचे लोगों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी निरीक्षण करने पहुंचे तो शिविर में सबकुछ अस्त-व्यस्त मिला. जिसपर शिविर प्रभारी से जानकारी ली तो पता चला कि शिविर को हड़ताली कर्मचारियों ने जबरन बंद कराते हुए तोडफ़ोड़ की है. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम व  अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले हड़ताली कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है. वहीं शिविर में आए हितग्राहियों से भी चर्चा कर उनसे भी आवेदन लिए गए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में वुशु कोच मनोज गुप्ता गिरफ्तार, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह के पद पर बने रहने पत्नी नोरासिंह ने दिया पांच करोड़ रुपए चंदा, आरोप

जबलपुर में आटो से रैकी कर सूने मकानों में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, 11 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर बरामद

जबलपुर में ब्रम्हलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वति महाराज को पुष्पाजंलि अर्पित की

जबलपुर में फरार इनामी सटोरिए दो भाईयों ने न्यायालय में किया सरेंडर, अब पुलिस लेगी रिमांड पर..!

Leave a Reply