जबलपुर में फरार इनामी सटोरिए दो भाईयों ने न्यायालय में किया सरेंडर, अब पुलिस लेगी रिमांड पर..!

जबलपुर में फरार इनामी सटोरिए दो भाईयों ने न्यायालय में किया सरेंडर, अब पुलिस लेगी रिमांड पर..!

प्रेषित समय :20:50:10 PM / Tue, Sep 20th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में क्रिकेट सट्टे की रकम वसूलने रेस्टारेंट व मकान की रजिस्ट्री कराने वाले संजय खत्री व उसके भाई विवेक  खत्री ने आज माननीय न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. जहां से दोनों भाईयों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब पूछताछ के लिए दोनों भाईयों को रिमांड पर लेगी. दोनों की गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 4-4 हजार रुपए  का ईनाम घोषित किया था.

ओमती टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर, हारी हुई रकम वापस न कर सकने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने वाले सटोरिए दिलीप  उम्र 30 वर्ष, संजय 32 वर्ष, विवेक पिता मुरलीधर खत्री उम्र 28 वर्ष निवासी 634 नेपियर टाउन, विक्की उर्फ हरीश मनानी पिता तुलसीदार मनानी उम्र 33 वर्ष निवासी 440 नेपियर टाउन, अंकित उर्फ छुट्टू पिता इदं्रकुमार पमनानी उम्र 27 वर्ष निवासी अनूप विहार तिलहरी के खिलाफ थाना ओमती में अपराध क्रमंाक 260,2022 धारा 384, 386, 389, 120बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर किया गया था. मामले में सभी आरोपी फरार रहे. जिनकी गिरफ्तारी पर 4-4 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. वहीं पुलिस की टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. माननीय न्यायालय द्वारा भी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तीनों सटोरिए भाईयों की अग्रिम जमानत माननीय न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश व माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गयी थी. आज दोनों ईनामी सटोरिए संजय व विवेक खत्री ने माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जबलपुर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जहां पर दोनों सटोरियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. ओमती पुलिस द्वारा दोनों सटोरिए भाईयों से पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मां की मौत से व्यथित बेटे ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या..!

जबलपुर में ओएफके का कर्मचारी ही चुराता रहा एंटी टैंक मैंगो बम की राड, 57 किलो राड के साथ पकड़ा गया

जबलपुर में 50 लाख रुपए का ईनाम पाने के चक्कर में 27.50 लाख रुपए गवाएं..!

जबलपुर में पलक झपकते ही बाईक में टंगा 2.20 लाख रुपए से भरा बैग चोरी..!

जबलपुर में हैंडब्रेक हटने से नर्मदा नदी में डूबी कार, सागर से तर्पण करने आया था परिवार

Leave a Reply