जबलपुर सहित 7 जिलों में दोना-पत्तल बनाने वाली मशीन बेचने के नाम पर ठगी: दो जालसाजों को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर सहित 7 जिलों में दोना-पत्तल बनाने वाली मशीन बेचने के नाम पर ठगी: दो जालसाजों को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेषित समय :22:04:18 PM / Thu, Sep 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश के जबलपुर सहित सात जिलों में दोना-पत्तल, डिस्पोजन बनाने वाली मशीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जालसाजों ने जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर, सिंगरौली, बैतूल, हरदा, सहित अन्य जिलों में कंपनी की फे्रंचाइजी देने के नाम पर ठगी की है.

भोपाल के मिंसरोद थाना पुलिस ने बताया कि फरवरी माह में करीब 38 लोगों ने लिखित दी थी. जिसमें आरोप लगाए थे कि क्लासिक मशीनरी मार्ट के निदेशक सुनील कुमार तिवारी, शाखा प्रमुख गुलशन कुमार, वित्त प्रमुख मुकेश कश्यप, को-ऑर्डिनेटर अजय मिश्रा व प्रमोद कुमार ने दोना-पत्तल बनाने की मशीन देने के नाम पर लाखों रुपए एडवांस लिए. इसके बाद न मशीन दी और न ही रुपया लौटाया. पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि गिरोह का सरगना राणा प्रताप है जो मुकेश कश्यप बनकर ठगी करता है. वहीं दूसरा आरोपी  हावड़ा पश्चिम बंगाल का रोहित कुमार जो अजय मिश्रा बनकर ठगी करता है. भोपाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. जिन्हे भोपाल लेकर आ गए है. आरोपी क्लासिक कंपनी की मशीन बेचने व बनाए गए दोना-पत्तल खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं.

5 लाख रुपए नगद, सोने, चांदी के जेवर, मशीन बरामद-

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से पांच लाख रुपए नकद, सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, स्वर्ण जडि़त रुद्राक्ष माला, दोना-पत्तल बनाने की दो मशीन,  दो लैपटॉप, दो कम्प्यूटर, रा-मटेरियल, फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः श्रेष्ठ अवसर को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बनाएं! आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश को....

मध्यप्रदेश के मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश : पत्नी ने मांगा तलाक तो पति ने सड़क पर ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

Leave a Reply