एमपी के जबलपुर में यू-ट्यूब देखकर बेटे ने पिता के साथ मिलकर खोल ली अवैध हथियारों की फैक्टरी, तीन नाबालिगों सहित चार गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में यू-ट्यूब देखकर बेटे ने पिता के साथ मिलकर खोल ली अवैध हथियारों की फैक्टरी, तीन नाबालिगों सहित चार गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:13:56 PM / Thu, Sep 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित हनुमानताल क्षेत्र में  पुलिस ने अवैध रुप से हथियार बनाने की फैक्टरी पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने  देशी क्टटे, सुअरमार बम, तलवार, बका व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है. अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी नाबालिग ने अपने पिता के साथ मिलकर घर में ही खोल ली. नाबालिग अपने दो दोस्तों की मदद से कट्टा सहित अन्य हथियार अपराधिक तत्वों को बेचता रहा. पुलिस ने मामले में तीन नाबालिगों सहित चार को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में हनुमानताल थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सैय्यद बाबा की मजार के पास एक नाबालिग को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़कर तलाशी ली उसके पास से एक कट्टा मिला. पूछताछ में बताया कि उक्त कट्टा बैल का बाड़ा मछली बाजार निवासी नाबालिग ने दिया है. पुलिस ने मछली बाजार मैदान में दबिश देकर दो नाबालिगों को पकड़ा. तीनों की तलाशी लेने पर कट्टा व सुअरमार बम मिले. एक नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि उसने यू-ट्यूब देखकर पिता अनिल रैकवार निवासी बैल का बाड़ा मछली बाजार के साथ मिलकर घर पर ही अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी डाल ली. पुलिस ने दबिश दी तो घर के अंदर चल रही अवैध हथियारों की फैक्टरी से 2 तलवार, कट्टे बनाने के उपकरण, इलेक्ट्रिानिक ड्रिल मशीन, लोहे की रेती, हथोड़ी प्लास, ग्राइण्डर लोहे के पाईप, बका, लोहे का ठिया, चौक्सा मशीन मिली. पुलिस ने अनिल रैकवार व तीन नाबालिगों को हिरासत में लेकर धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 25 आम्र्स  एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है. अवैध हथियारों की फैक्टरी का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच के एएसआई धनन्जयसिंह, राजेन्द्र बिलौहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना आरक्षक मुकुल, मोहित, वीरेन्द्र सिहं एवं थाना हनुमानताल के एसआई  चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, अजय डबराल, आरक्षक ब्रजेश त्रिपाठी, गैेारव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में शर्मसार हुआ पिता-पुत्री का रिश्ता: नाबालिगा बेटी को बनाया हवस का शिकार..!

जबलपुर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: सिंचाई विभाग के आडिटर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर में किसान पर हमला कर फायरिंग, साप्ताहिक बाजार में घटना से मची चीख पुकार, भगदड़

जबलपुर में बस की टक्कर के बाद एक्टीवा सवार युवक फंसकर तड़पता रहा, हो गई मौत..!

सतीश सनपाल उसके जबलपुर में बैठे गुर्गे मुरली, दिलीप, संजय, विवेक खत्री सहित अन्य पर एक और प्रकरण दर्ज

Leave a Reply