पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है. प्रशासनिक अधिकारियों ने सागर से जबलपुर पहुंचे पालिथीन से भरे ट्रक को जब्त किया गया है. इसी तरह सुभाष नगर स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में पालिथीन बरामद की है, उक्त गोदाम को सील क र दिया गया है.
बताया गया है कि सागर से एक ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 7448 पालिथीन लोड कर आगा चौक के समीप सागर ट्रांसपोर्ट पहुंचा. ट्रक से पालिथीन उतारी जाती. इससे पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दबिश देकर उक्त ट्रक को जब्त कर दिया. ट्रक को अधारताल थाना परिसर में खड़ा कराया गया. इसके अलावा नगर निगम के साथ मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों ने सुभाष नगर स्थित एक व्यापारी के गोदाम कृष्णा प्लास्टिम पर दबिश देकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पालिथीन जब्त कर गोदाम को सील कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में रखे प्लास्टिक और कागज के ढेर में लगी आग, मची अफरा-तफरी
जबलपुर स्टेशन पर हस्तशिल्प से निर्मित जूट बैग बन रहे प्लास्टिक बैग का विकल्प
कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस ने वजन घटाने के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी, हुई मौत
पटना में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अफरातफरी, आसपास के कई मकान भी आए चपेट में
Leave a Reply