लखनऊ में बड़ा हादसा: तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

लखनऊ में बड़ा हादसा: तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

प्रेषित समय :15:37:45 PM / Mon, Sep 26th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन एक बड़ा हादसा हो गया. शहर से करीब 30 किमी दूर एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के रहने वाले छुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार होना था. सोमवार को वह अपने रिश्तेदारों और आसपास रहने वाले लोगों को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर पर जा रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली काफी तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान वहां से उससे भी तेज रफ्तार में एक ट्रक गुजरा, जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे तालाब में जा गिरी. ट्रैक्टर और ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार बताए जा रहे थे.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी 45 भर्ती कराए

हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक सभी लोगों को तालाब से निकाला गया. इनमें से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

सीएम योगी ने जताया दुख, दिए ये निर्देश

वहीं हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि डीएम और एसएसपी तत्काल मौके पर पहुंचें. राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाए जाए. सभी घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें. साथ ही मामले में लापरवाही न बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लखनऊ के एक होटल में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

लखनऊ के बड़ा इमामबाड़े में भूलभुलैया का गुंबद ढहा, गाइड हुआ घायल

लखनऊ से चलने वाली 24 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ से देश के कई शहरों से एयर कनेक्टिविटी हुई मजबूत, सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात

लखनऊ: लुलु मॉल में नमाज विवाद के बाद हनुमान चालीसा बढऩे पर तकरार, प्रदर्शन, पुलिस की सख्ती

झांसी-कानपुर के बीच एनआई वर्क से 39 ट्रेन रद्द व डायवर्ट, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट इन तारीखों में रहेगी निरस्त

यूपी में आईटी टीम की लखनऊ सहित कई शहरों में छापेमारी, रियल स्टेट कारोबारी से जुड़ा है मामला

Leave a Reply