जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल ने दीपावली एवं छठ त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.
जबलपुर-दानापुर-जबलपुर दीवाली एवं छठ स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.10.2022 को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे अगले दिन प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे और 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.10.2022 को दानापुर स्टेशन से 12.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00.55 बजे, मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.
कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे.
रेलगाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर से जबलपुर पहुंचा प्रतिबंधित पालिथीन का ट्रक जब्त, एक प्लास्टिक गोदाम पर भी छापा
जबलपुर में प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार
Leave a Reply