एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने महिलाओं के कार्यक्रम में नहीं सुनी महिला की फरियाद, शराब बंदी के लिए निकाल रही है यात्रा

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने महिलाओं के कार्यक्रम में नहीं सुनी महिला की फरियाद, शराब बंदी के लिए निकाल रही है यात्रा

प्रेषित समय :18:25:32 PM / Sun, Oct 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज भोपाल में शराबबंदी के लिए यात्रा निकाली. उन्होने नीलम पार्क में महिलाओं को संबोधित भी किया, इस बीच एक महिला रीना दांगी अपनी फरियाद लेकर पहुंची  और कहा कि मैडम मेरी बात सुन लीजिए. जिसपर उमा भारती ने मंच से ही कह दिया कि अभी हम कुछ नहीं सुनेगें, बाद में सुनेगें. इसके बाद महिला फूट-फूटकर रोती बिलखती रही. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा महिला की बात को अनसुना करना चर्चा का विषय बना रहा.

बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज कफ्र्यू वाली माता मंदिर में दर्शन के बाद शराब बंदी के लिए यात्रा की शुरुआत की, इसके बाद नीलम पार्क तक पथ संचलन कर पहुंची. जहां पर उन्होने उन्होने एक कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित किया. कार्यक्र म के दौरान एक महिला रीना दांगी अपनी फरियाद लेकर पहुंची. जिसने कहा कि मैडम मेरी बात सुनिए, उमा भारती ने मंच से ही कह दिया कि अभी नही सुनेगें हम बिलकुल नहीं. महिला रीना दांगी फूट-फूटकर रोती रही, रीना का कहना था कि उनके पति कैंसर पीडि़त है, बैंक वाले उनके मकान में ताला लगा रहे हैं. हम तीन बच्चे व पति को लेकर कहा जाए. महिला की फरियाद को नजर अंदाज कर पूर्व सीएम उमा भारती अपने समर्थकों व महिलाओं के साथ नीलम पार्क से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल पहुंचीं. यहां गांधी प्रतिमा के सामने दो मिनट का मौन धारण किया. इसके बाद वे मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार खटीक भी मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महिलाओं पर चढ़ा उमा भारती का रंग, सागर के देवरी में ढोल-नगाड़ों के साथ शराब दुकान पर पहुंचीं, किया पथराव

नई शराब नीति के खिलाफ फिर मुखर हुईं उमा भारती, एमपी में आज से घटे हैं शराब के दाम

उमा भारती ने शराबबंदी पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी, कहा- ये पहला पत्थर है, आखिरी नहीं

यदि किसी महिला को राष्ट्रपति पद दिया जाए, तो उमा भारती, वसुन्धरा राजे, आनंदीबेन, निर्मला सीतारमण हो सकतीं हैं, लेकिन....

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने पथराव कर तोड़ी शराब की बोतलें..!, देखें वीडियो

कृषि कानून की वापसी पर: सरकार की विफलता का ठीकरा उमा भारती ने बीजेपी पर ही फोड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, मेरा ही एडवांस वर्जन: उमा भारती

Leave a Reply