कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर शनिवार की देर शाम हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 26 मौतों के बाद रविवार का तड़के फिर एक बड़ा हादसा हो गया, इसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 7-8 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित अहिरवां फ्लाईओवर पर भोर में करीब चार बजे यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार 15 लोग कानपुर से विंध्याचल मुंडन संस्कार कराने जा रहे थे.
वहीं इससे पहले घाटमपुर इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलटने से जहां 26 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ये तीर्थयात्री उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके अपने गांव कोरथा लौट रहे थे, तभी साढ थाना क्षेत्र में गौशाला इलाके के पास यह ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में जा गिरी.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी सीएचसी भेजा गया, जहां 26 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों का इलाज चल रहा है. इस ट्रैक्टर पर कुल 48 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर औरतें और बच्चे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से 100 ज्यादा लोग हुए बेहोश
यूपी के औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव
कुल्लू: पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, 7 मृत, 10 घायल, मृतकों में एमपी, यूपी, हरियाणा के यात्री थे
यूपी के बरेली में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बस की बैटरी फटने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
यूपी: जेलर को धमकाने में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट ने सुनाई 7 साल की जेल, जुर्माना भी
Leave a Reply