बिलासपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी लाइन में विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा. 20 से 26 जून तक होने वाले इस कार्य का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा. इसके चलते 19 से 27 जून तक अलग-अलग तिथि में 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी. जिससे यात्रियों की परेशानी इन तारीखों में बढऩे जा रही है.
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 19 से 23 जून तक राजनांदगांव-कलमना के बीच आटो सिग्नलिंग कार्य के चलते 18 ट्रेनों को रद कर दी गई है. पहले से कटनी सेक्शन में 24 जून तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. रेलवे चारों दिशा की ट्रेनों का परिचालन रद कर यात्रियों की दिक्कत बढ़ रही है.
इन तारीखों में ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 19 से 25 जून 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस
- 20 से 26 जून 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 25 जून 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस
- 26 जून 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस
- 23 जून 22909 वल्साड-पुरी एक्सप्रेस
-26 जून 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस
- 19 जून 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस
- 22 जून 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस
-21 जून 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 23 जून 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस
- 20, 23 व 25 जून 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
- 21, 24 व 26 जून 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस
- 22 व 24 जून 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस
- 24 व 26 जून 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
- 19 व 21 जून 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
- 20 व 22 जून 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
- 19 से 26 जून 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस
- 20 से 27 जून 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन: 55 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 100 से ज्यादा का बदला गया रूट
छग के अंबिकापुर-अनूपपुर ट्रेनें बंद करने का विरोध, जमकर प्रदर्शन, रोकी गई मालगाड़ी
Leave a Reply