पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने वाले राजस्थान के ठग हेमराज सुमन को एक लड़की ने अपने साथी की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. ठग हेमराज सुमन ने लड़की को नौकरी लगवाने का झांसा देकर नौदराब्रिज के पास बुलाया, जहां पर दस्तावेज के साथ साथ जब रुपए मांगे तो लड़की ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव कालोनी निवासी निकिता बाजपेई उम्र 23 वर्ष के वाट्सएप पर एक नम्बर से मैसेज आया. जिसमें हेमराज सुमन ने लेजर कंपनी जयपुर राजस्थान का कहकर संपर्क किया. हेमराज ने मैसेज में कहा कि लेजर कंपनी होमवर्क के लिए लड़कियों की भर्ती करती है. इसके लिए वह जबलपुर पहुंच रहा है. 1 अक्टूबर को मैसेज कर जबलपुर आया और निकिता को बुला लिया. निकिता भी अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलने के लिए पहुंच गई. दस्तावेज देने के बाद निकिता घर आ गई, दूसरे दिन फिर निकिता हेमराज से मिलने के लिए नौदराब्रिज के पास अपने दोस्त अभिषेक ठाकुर के साथ पहुंच गई. यहां पर चर्चा के दौरान हेमराज ने निकिता से रुपयों की मांग की तो निकिता ने भी विस्तार से जानकारी मांगना शुरु की तो वह घबरा गया. इस बीच निकिता का दोस्त अभिषेक ठाकुर भी आ गया. दोनों ने हेमराज सुमन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं निकिता ने जब हेमराज सुमन का मोबाइल चेक किया तो उसमें कई लड़कियों को नौकरी दिलाने का कहने के वाट्सएप मैसेज मिले. ओमती पुलिस ने हेमराज सुमन उम्र 27 वर्ष निवासी मोहल्ला खेडी थान अतरू बारां राजस्थान के खिलाफ धारा 420 भादवि तथा 66 क आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में ले लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कार के कुचलने से बाईक सवार किसान की मौत
जबलपुर में भीड़ की आड़ में कार से लाई गई लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
जबलपुर में नाबालिगा का कराया गर्भपात, जीजा के भतीजे ने किया बलात्कार..!
जबलपुर में देर रात तक शहर भ्रमण करते रहे एसपी, व्यवस्थाओं का जायजा लिया, खेरमाई मंदिर में दर्शन किए
जबलपुर में परिजन देवी दर्शन को निकले, घर में घुसे चोर, ले गए लाखों रुपए के जेवर
Leave a Reply