पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में देर रात दो बजे के लगभग चीख पुकार मच गई. जब फिल्मी स्टाइल में भागती आ रही कार, मोटर साइकल सवार युवक को टक्कर मारकर खम्बे से टकरा गई. हादसे में बाईक सवार के शरीर पर गंभीर चोटें आई. वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. निजी अस्पताल में भरती युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया गया है कि पिंटू बर्मन अपनी रिश्ते की बहनों के साथ दशहरा देखकर अपने घर लौटा, रास्ते में दोनों बहनों को छोड़ा और रुककर परिचित चंगू खान से पानी मांगा. बाईक पर बैठा पिंटू पानी का इंतजार करता रहा, तभी पीछे से आई कार के चालक ने पिंटू को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही मोटर साइकल सवार उछलकर दूर जा गिरा, वहीं कार अनियंत्रित होकर बिजली के खम्बे से टकरा गई. कार की गति का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि खम्बा तिरछा हो गया. हादसे को देख लोगों में चीख पुकार मच गई, चंगू खान जैसे ही पानी लेकर आया तो वह भी स्तब्ध रह गया. उसने कार सवार युवकों को रोकने पीछा किया लेकिन वे कार से निकलकर भाग गए. खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग भी पहुंच गए, जिन्होने घायल पिंटू को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पिंटू की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पुलिस लाइन गोलियों की आवाज से गूंजा, विजयादशमी पर किया गया शस्त्र-पूजन
जबलपुर में दुर्गा पूजा में शामिल होने जा रही महिलाओं पर ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे, मां-बेटी झुलसीं
जबलपुर में पकड़ा गया राजस्थान का ठग, नौकरी लगवाने का झांसा देकर लड़कियों से ले रहा था रुपया
सोलापुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित तीन रेलगाडिय़ां रहेंगी निरस्त
Leave a Reply